```
उत्तराखंड

मोदी के सपनों का उत्तराखंड बनाएंगे: महाराज

पौड़ी। चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने एकेश्वर में 307 कोरोना वॉरियर्स और 165 महिला मंगल दलों को समारोहपूर्वक सम्मानित किया। पणखेत के मैदान में आयोजित कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह में पर्यटन मंत्री ने अपने संसाधनों से एकेश्वर ब्लाक के 82 ग्राम प्रधानों, 23 क्षेत्र पंचायत सदस्यों, 2 जिला पंचायत सदस्यों, 115 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, 74 आशा, 11 एएनम सहित कुल 307 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया। इसके अलावा विकासखंड के 165 महिला मंगल दलों को भी सामाग्री वितरित की गई। इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वॉरियर्स ने अपना जीवन दांव पर लगाकर कोरोना काल में अपनी सेवाएं दी।

ऐसे में कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करते हुए वह स्वयं भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कहा कि पहाड़ में रेल चढ़ाने के उनके सपने को सपना बताकर हंसने वाले रेल परियोजना का काम देखकर आज हैरान हैं। प्रधानमंत्री मोदी और युवा मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है। चारों ओर विकास की गंगा बहाई जा रही है। पीएम ने उत्तराखंड में 18 हजार करोड़ का पैकेज दिया है। चौबट्टाखाल में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, जबकि विधानसभा को पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए पर्यटन विभाग की दर्जनों योजनाएं गतिमान है। इस मौके पर महाराज द्वारा मलेथा-खतिगांव, धूर-रैसोली, बिडोली-बिंजोली, खुलेऊ-पिपली मोटर मार्ग समेत 10.85 करोड़ की कुल 13 सड़कों के डामरीकरण एवं नव निर्माण का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यराज नेगी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री गौरव धस्माना ने किया। इस मौके पर डॉ. दर्शन सिंह दानू ब्लाक प्रमुख देवाल, नीरज पांथरी एकेश्वर प्रमुख, सत्यराज नेगी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री गौरव धस्माना, सांसद प्रतिनिधि गंगा सिंह रावत, भूमाराम पांथरी, राकेश नैथानी, सुयश रावत, पंकज डोबरियाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *