स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने किया था शनिवार को वर्चुअली शुभारंभ
देहरादून। दून अस्पताल में दो साल बाद एमआरआई मशीन स्थापित हो गई है। यहां एमआरआई मशीन लगने से गरीब मरीजों का फायदा होगा। बीते दो साल से जांच नहीं होने से मरीजों को महंगी दरों पर निजी रेडियोलोजी लैब में जांच कराने को मजबूर होना पड़ रहा था। शनिवार को आचार संहिता लगने से महज एक घंटे पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एमआरआई यूनिट का शुभारंभ किया। इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा और विधायक खजान दास अस्पताल में मौजूद रहे। इससे पहले मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को शाम पांच बजे यूनिट का शुभारंभ करना था, लेकिन चुनाव आचार संहिता लगने की आशंका पर कार्यक्रम में फेरबदल किया गया और ऐन वक्त पर इसे वर्चुअली किया गया, लेकिन मुख्यमंत्री फिर भी नहीं जुड़ पाए। उन्होंने सुबह ही ट्वीट कर सार्वजनिक कार्यक्रमों से कोरोना की वजह से दूर रहने का सूचना दी थी। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि कुछ तकनीकी काम और ट्रायल बांकी रह गए हैं, जिसके बाद जांच शुरू कर दी जाएगी।
प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना समेत एमएस डा. केसी पंत, डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री ने एमआरआई यूनिट प्रभारी महेंद्र भंडारी और उनकी रेडियोलॉजी की टीम की सेवाओं को सराहा। वह पिछले करीब डेढ़ साल से एमआरआई के लिए प्रयासरत रहे। विगत 20 दिन पहले मशीन आते ही यूनिट निर्माण में उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई। 24 घण्टे दिन रात यहां जुटे रहे। जिस वजह से यह बहुप्रतीक्षित एमआरआई यहां स्थापित हो पाई।
आयुष्मान मुफ्त, अन्य की पुरानी दरों पर जांच: डॉ आशुतोष सयाना ने बताया कि मरीजों को आयुष्मान से मुफ्त जांच की सुविधा मिलेगी। अन्य मरीजों की जांच पुरानी दर 3500 रुपये प्रति हेड की जाएगी। इस दौरान एमएस डॉ. केसी पंत, डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री, डॉ. सुशील ओझा, डॉ. अनुराग अग्रवाल, डॉ. नारायण सिंह, डॉ. दौलत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अशोक राज उनियाल, सीपीआरओ महेंद्र भंडारी, पीआरओ सुधा कुकरेती, दिनेश रावत, अभय नेगी, सुरेश पांडेय, जसंवत रावत, गौरव चौहान, समाजसेवी मोहन खत्री, विजय नेगी, जसलीन कौर, बसंती बिष्ट, विराट, कमल, प्रियंका, रक्षा, अभिषेक, विजय राज, प्रदीप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।