नई बीएमडब्ल्यू एक्स4 भारत में की गई लॉन्च
देहरादून। नई बीएमडब्ल्यू एक्स4 को आज भारत में लॉन्च किया गया है। बीएमडब्ल्यू ने स्पोट्र्स एक्टिविटी कूपे को नई आकर्षक डिजाइनिंग, अतिरिक्त उपकरणों और आकर्षक फीचर्स के साथ तरोताजगी से ढालकर फिर संवारा है बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट चेन्नई में स्थानीय रूप से उत्पादितए बीएमडब्ल्यू एक्स4 भारत में बीएमडब्ल्यू की सभी डीलरशिप्स पर पेट्रोल और डीज़ल वैरिएंट्स में आज से उपलब्ध होगी। विक्रम पावाह, प्रेसिडेंट बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा बीएमडब्ल्यू एक्स4 ने भारत में खास स्पोट्र्स एक्टिविटी कूपे कॉन्सेप्ट की स्थापना की है और उसे लोकप्रिय बनाया है। यह गाड़ी केवल कुछ ही समय में उन उपभोक्ताओं की पसंद बन गई है, जिनकी मांग कुछ हट केए अलग स्टाइल की कार की है। वह लक्जरी स्पोट्र्स एक्टिवटी व्हीकल्स के जैसे लगज़री और परफॉर्मेंस की भी डिमांड करते हैं। और यह बीएमडब्ल्यू एक्स4 की यूएसपी है। जिस तरह से कार शियर ड्राइविंग प्लेज़र को व्यवहारिकता और स्पोर्टी एडवेंचर से मिलाती है वह बेमिसाल है। तरोताजगी से भरपूर लुक्स के साथ अब नई बीएमडब्ल्यू एक्स4 इस सेंगमेंट में अपना स्टेटस कायम रखने के लिए तैयार है। इसके साथ ही यह कार कई आकर्षक फीचर्स के साथ जबर्दस्त प्रोफाइल से लैस है। इसे हमेशा की तरह बोल्ड अंदाज में बनाया गया है। यह एक ऐसी छाप लोगों के दिलों-दिमाग पर छोड़ेगी, जिसे भूलना असंभव होगा।“ नई बीएमडब्ल्यू एक्स4 एक्सक्लूसिव ब्लैक शैडो एडिशन में सीमित संख्या में उपलब्ध है। इसे डायनैमिक्स का खास ध्यान रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह मोटरस्पोर्ट के शौकीनों की जरूरतों की कसौटी पर खरी उतरती है नई बीएमडब्ल्यू एक्स4 ब्लैक सफायर और एम ब्रूकलिन ग्रे मैटैलिक पेंट्स वक्र्स में उपलब्ध है। ब्लैक डेकोर स्टिचिंग लेदर वर्नास्का अपहोल्स्ट्री को एम इंटीरियर ट्रिम इंटीरियम रॉम्बिकल डॉर्क हाइलाइट ट्रिम फिनिशर पर्ल क्रोम से जोड़ा गया है।