देहरादून। मसूरी विधायक तथा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा आज कोठार गांव क्षेत्र में सीमित संख्या में कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव मैं सरकार की उपलब्धियों, आम नागरिकों के हितों में सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। उन्होने कार्यकर्ताओं से अपील की जनसंपर्क करते समय कोविड-19 ग्रुप त्यौहार का अवश्य अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर पार्षद सुंदर कोठाल, महेंद्र दुमाका, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, सचिन, राहुल रावत, मोनू कोठाल, मोहन लाल, प्रमिला देवी, मुकुल बजरियाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।