देहरादून/सतपुली। भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को सतपुली में चैबट्टाखाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सतपाल महाराज विजय बनाने की अपील करते हुए एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को सतपुली बाजार में भाजपा प्रत्याशी सतपाल महाराज के समर्थन में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 14 तारीख को होने वाले मतदान में सतपाल महाराज को अपना वोट देकर भारी मतों से विजय बनाएं। उन्होंने के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में किये गये अनेक विकास कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि मतदाता कांग्रेस के बहकावे में ना आएं। कांग्रेस देश के नौजवानों को शराब पिलाकर बर्बाद करना चाहती है। हमारी युवा पीढ़ी का सुरक्षित होना आवश्यक है। भारतीय जनता पार्टी युवाओं को नए अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि पहले ही कांग्रेस को लोगों ने सत्ता से बहुत दूर फेंक दिया है। इसलिए हमें अभी भी सचेत रहने की आवश्यकता है। डॉ निशंक ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन की याद दिलाते हुए कहा कि जब हमारी माताएं, बहने युवा सड़कों पर पृथक राज्य आंदोलन की लड़ाई लड़ रहे थे और नारा लगा रहे थे कि दो अभी दो, उत्तराखंड राज्य दो उस समय कांग्रेस के लोग कहा करते थे कि यदि बनेगा तो उनकी लाश पर बनेगा ऐसे लोगों को हमें पहचानना है और जो कांग्रेस गुमराह करती है उसको सबक सिखाना है। निशंक ने कहा कि भाजपा अपने कार्यों का हिसाब किताब दे रही है जैसे कि महाराज ने अपने कार्यों के बारे में भी दिया है मेरा कांग्रेसी से कहना है कि वह भी अपने 50 सालों का हिसाब की जनता को दें कि उसने देश के लिए क्या किया। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को ही सही ढंग से नहीं पहचानती उन्होंने पूर्व में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे राजपाल बिष्ट का जिर्क करते हुए कहा कि वह एक स्वच्छ छवि के व्यक्ति हैं लेकिन उन्हें दरकिनार कर कांग्रेस ने इस बार उनके मुकाबले एक शराब व्यवसाई को मैदान में उतारा है। महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि डबल इंजन की सरकार में प्रदेश में अनेक विकास कार्य हुए हैं। कक्षा 9 से 10 तक ग्यारहवीं से बारहवीं तक और इंटर से कॉलेज में जो बच्चे गए हैं उनके खातों में ₹12000 की धनराशि टेबलेट खरीदने के लिए दी गई है ताकि वह सही ढंग से पढ़ाई कर सकें।