देहरादून। महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड में मंगलवार को दो और एक मैच कुआंवाला क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस दौरान सचिवालय ए, सचिवालय वारियर्स और सचिवालय डेंजर ने मैच जीते। क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच सचिवालय ए एवं सचिवालय राइजिंग के बीच खेला गया। सचिवालय ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 207 रन बनाये। आशुतोष विमल ने 67, भूपेंद्र जोशी ने 55 रन बनाये। गेंदबाजी मे राजेंद्र- शैलेंद्र ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग की टीम 20 ओवरों मे 7 विकेट पर 141 रन ही बना सकी। राजेंद्र बिष्ट ने 45 रन बनाये। सागर ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ दी मैच आशुतोष विमल को दिया गया। कुआंवाला में खेले गए सचिवालय वारियर्स एवं लायन्स के बीच मैच में सचिवालय वारियर्स ने जीत दर्ज की। वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 156 रन बनाये। जितेंद्र ने 59, अजीत ने 34 रन बनाये। मदन ने 4 विकेट लिए। लायन्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट पर 123 रन ही बना सकी। रविंद्र ने 23, विजय कुमार, हीरा बसेरा एवं मदन ने 16 रन बनाये। हितेश, जगमोहन ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ दी मैच अजीत को दिया गया। महाराणा प्रताप में दूसरा मैच सचिवालय ईगल्स एवं सचिवालय डेंजर के बीच खेला गया। ईगल्स ने पहले खेलते हुए 17.4 ओवरों में 101 रन बनाये। राकेश जोशी ने 3, मनोज एवं महेंद्र ने 2-2 विकेट लिए। सचिवालय डेंजर ने लक्ष्य 9.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर प्राप्त किया।