जम्मू कश्मीर सीमाओं पर दिखा ड्रोन ,खोजबीन में जुटा सुरक्षाबल
जम्मू कश्मीर। जम्मू संभाग के कानाचक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिया जिसके बाद सुरक्षाबल अलर्ट हो गए हैं। इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा लोगों से भी सूचना देने की अपील की गई है। जम्मू जिले के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन उड़ता दिखाई दिया। जिसकी सूचना के बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। कानाचक इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों के अलावा अन्य एजेंसियों को लगाया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इलाके में सभी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। गौरतलब है की इससे पहले भी कई बार इलाके में ड्रोन दिखने की घटनाए हो चुकी हैं।इससे पहले जून 2021 में ड्रोन के जरिये जम्मू एयरबेस को नुक्सान पहुचाया गया था।
उस समय ड्रोन के द्वारा वह पहला हमला किया गया था। सूत्रों का कहना था कि जम्मू एयरबेस पर दो ड्रोन के जरिए दो आईईडी गिराए थे। एक आईईडी बड़ा था और इसका मकसद एयरबेस के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाना था। हालाकि हमले से एयरबेस को ज्यादा नुक्सान नही पहुंचा था। जम्मू संभाग के कानाचक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर ड्रोन दिखाई देने से विभाग सतर्क हो गया है और सख्ती से मामले की छानबीन कर रहा है ।