देहरादून। एसजेवीएन ने कारपोरेट मुख्यालय, शिमला में समस्त कर्मचारियों के लिए भारत के लोकप्रिय प्रेरणात्मक वार्ताकार सोनू शर्मा के माध्यम से एक वार्ता का आयोजन किया। यह वार्ता एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा के दिशा-निर्देशों में कर्मचारियों को उच्च लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित और सक्रिय करने के लिए आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों में एक है। इन आयोजनों का उद्देश्य एसजेवीएन को वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट की कंपनी बनाने के अपग्रेडेड साझा विजन को प्राप्त करके राष्ट्र निर्माण के कार्य में एसजेवीनाइट्स को प्रेरित करना है। इस वार्ता का सीधा प्रसारण भारत और विदेश के विभिन्न स्थानों यथा हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, नेपाल तथा भूटान में कार्यरत सभी एसजेवीएन कर्मचारियों के लिए किया गया। इस समारोह में नन्द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा श्रीमती गीता कपूर, निदेशक (कार्मिक) की गरिमामयी उपस्थिति सहित एसजेवीएन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।