देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सोहन लाल खंडेवाल निरंतर घनसाली विधानसभा में क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को आगामी 2022 के लिए बिगुल फूंकने के लिए कमल के फूल खिलाने के लिए कार्यकर्ताओं से निरंतर कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार जन कल्याण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं । वहीं मातृशक्ति से जन समर्थन मांग रहे हैं।
खंडेवाल का कहना है कि मैं 2012 से इस विधानसभा के देवतुल्य जनता का मुझे निरंतर आशीर्वाद मिलता आ रहा है। मैंने कोविड-19 दोनों लहरों से लेकर निरंतर सेवा करता आ रहा हूँ। उनका कहना है कि जब तक मेरा राजनीति जीवन है सामाजिक दृष्टिकोण से किसी भी रूप में मैं निरंतर इस विधानसभा की सेवा करता रहूंगा । उन्होंने यह भी कहा है कि 2022 के लिए मैंने भी अपनी दावेदारी पेश की है पार्टी चिंतन मंथन कर रही है। मैं भारतीय जनता पार्टी का एक छोटा सा कार्य करता हूं और पार्टी इस विधानसभा के हित के लिए ही कोई ना कोई अच्छा निर्णय लेगी पार्टी का जो भी निर्देश होगा उसको सत्य निष्ठा से निर्वहन करूंगा।