पंजाब और जम्मू-कश्मीर को दहलाने की जो साजिश,बैग में मिला आईईडी विस्फोटक
विरोधियो की नाकाम कोशिश ,गाजीपुर फूल मंडी में आईईडी विस्फोटक मिलने के बाद दहशतगर्दों ने दिल्ली ही नहीं पंजाब और जम्मू-कश्मीर को दहलाने की साजिश रची थी जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है।
दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में शुक्रवार सुबह एक लावारिस बैग मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधी दस्ता और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। जांच करने पर पुलिस को बैग से आईईडी विस्फोटक मिला है। इसके साथ ही दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और पंजाब को दहलाने की कोशिशें नाकाम कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया तो सबसे पहले सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बैग के आसपास के एरिया को खाली करा दिया। बम की कॉल सुबह 10.30 मिली थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एनएसजी मौके पर पहुंची और फिर जेसीबी को बुलाया गया। यहां एक गहरा गड्ढा खोदकर बम को निष्क्रिय किए जाने की खबर सामने आ रही है। इस मामले की जांच अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम कर रही है, ऐसी भी जानकारी है। बम को निष्क्रिय करने का जो वीडियो सामने आया है उससे यह साफ है कि विस्फोटक कितनी भारी मात्रा में था।
इससे पहले भी दुश्मन ऐसी आतंकी हरकते करते आये है। जिसका मुह तौड़ जवाब सुरक्षा बल देती आई है ।