नैनीताल। कुश्याकटौली में तैनात लेखाकार पर 13 लाख से अधिक रुपए के गबन का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी संजय कुमार को गिरफ्तार किया है। गबन के मामले में सहायक लेखाकार हिमानी वाल्मीकि ने संजय कुमार के खिलाफ भवाली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत मिलने के बाद मामले में जांच की जा रही थी।
गौरतलब है कि कुश्याकटौली उपकोषागार की सहायक लेखाकार हिमानी वाल्मीकि ने लेखाकार संजय कुमार पुत्र त्रिलोक राम निवासी स्टाफ हाउस, मल्लीताल, नैनीताल के खिलाफ राजकीय धन के गबन करने की तहरीर सौंपी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि संजय कुमार कुश्याकटौली में लेखाकार के पद पर कार्यरत है। आरोप है कि संजय कुमार ने पेंशन पटल पर कार्य कर मृतक पेंशनरों के नॉमिनी कालम में संशोधन कर 13 लाख 66 हजार 931 रुपए की धनराशि को अपने व अपनी पत्नी नीतू आर्य के खाते में ट्रांसफर किया है। मामला उजागर होने के बाद संजय ने अपनी गलती को स्वीकारते हुए गबन की धनराशि को चालान के माध्यम से राजकोष में जमा कर दिया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने संजय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने संजय को घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
मृतकों को जिंदा दिखा कर हड़प ली पेंशन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Recent Comments
Hello world!
on