देहरादून। डीआईटी के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस, साइंस क्लब एवं मार्केटिंग के तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार से बाल विज्ञान दिवस के कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ डीआईटी विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ० प्रियदर्शन पात्रा ने दीप प्रज्वलित करके किया। अपने अध्यक्ष भाषण में उन्होंने विज्ञान की खोज में डॉ. सी वी रमन के द्वारा किये गए कार्याे की विस्तृत चर्चा की। मुख्य अतिथि भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के निदेशक डॉ. अंजन रे ने लुब्रीकेंट साइंस के द्वारा टेक्नोलॉजी, विकास एवं ईंधन के गुणवत्ता में किये गए विशेष कार्याे पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया की विज्ञान जीवन का अहम् अंग है। कार्यक्रम में अलग-अलग विद्यालय से आये 400 से ज्यादा विद्यार्थियों ने आयोजन में भाग लिया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक गणो ने भी भाग लिया। इस उपलक्ष में एसडीआरएफ़ उत्तराखंड और आईआईआरएस देहरादून ने विद्यार्थियों के लिए प्रदर्शनी लगायी। विज्ञान महोत्सव में बेस्ट आऊट आफ बेस्ट, रंगोली, डिबेट, प्रश्नोत्तरी प्रतिष्पर्धा, एक्सटेम्पोर, पोस्टर कम्पटीशन, साइंस फेयर, रिसर्च प्रेजेंटेशन आदि विभिन्न काक्र्रमों का आयोजन किया जायेग। कार्यक्रम में डॉ० शुहील पोरवाल, डॉ० राकेश मोहन (डीन स्टूडेंट वेलफेयर), डॉ० नवीन सिंघल (डीन एलुमनाई रिलेशन), डॉ० तरुमय घोषाल, डॉ० शिल्पी सिंघल, डॉ० जोगेंद्र कुमार, डॉ० जबरिंदर सिंह इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ० नवीन सिंगल ने किया। वाचस्पति मिश्रा , मो० वामीक, चाणक्य सेठी, आर्यन रस्तोगी, ऋषि श्रे, हर्ष कुमार आदि छात्रों का विशेष योगदान रहा। डीआईटी यूनिवर्सिटी के शटरबग फोटोग्राफी क्लब ने पूरे इवेंट को सफलतापूर्वक कवर किया।
डीआईटी विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय विज्ञान महोत्सव का शुभारम्भ
Recent Comments
Hello world!
on