```
उत्तराखंड

रेलवे ट्रैक पार कर रही हथिनी की मालगाड़ी की टक्कर से दर्दनाक मौत

नैनीताल। लालकुआं से बरेली गिट्टी लेकर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीमा पर एक हथिनी की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे रेलवे और वन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस ट्रैक पर पहले भी हाथियों की मौत हो चुकी है। मामले में तराई पूर्वी वन विभाग ने मालगाड़ी के लोको पायलट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डॉक्टरों के पैनल ने हथिनी का पोस्टमार्टम कर शव दफना दिया है। लालकुआं-ऊधमसिंह नगर सीमा पर सुभाष नगर के समीप रविवार तड़के करीब 4.30 बजे 4 हाथी रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इस बीच लालकुआं से बरेली गिट्टी लेकर जा रही मालगाड़ी के इंजन से एक हथिनी टकरा गई। ट्रेन हथिनी को काफी दूर तक घसीट कर ले गई। इससे हथिनी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर रेलवे के मुख्य यातायात निरीक्षक काठगोदाम मोहन राम और बहेड़ी के पीडब्ल्यूआई नीतीश कुमार, तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार, एसडीओ ध्रुव सिंह मर्ताेलिया, गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी ने दलबल समेत मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच कर मालगाड़ी के लोको पायलट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं रेल विभाग और वन विभाग के बीच रात्रि के समय गूलरभोज मार्ग और बरेली मार्ग पर कम गति से रेलगाड़ी चलाने पर समझौता हुआ था, लेकिन वन विभाग ने अनुबंध का पालन नहीं करने का आरोप रेल विभाग पर लगाया है। डीएफओ संदीप कुमार ने कहा कि रेल विभाग व वन विभाग के बीच सहमति बनने के बावजूद रेल विभाग गंभीर नहीं है। इसलिए घटना के लिए जिम्मेदार रेल कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *