कीर्तिनगर के नागेंद्र सकलानी व मोलू भरदारी मेले में दी शहीदों को श्रद्धांजलि
श्रीनगर गढ़वाल। शहीद नागेंद्र सकलानी एवं मोलू भरदारी स्मृति विकास मेला कीर्तिनगर की तैयारियां पूर्ण हो चुकी थी, लेकिन कोरोना गाइडलाइन के निर्देशानुसार शहीदी मेले को श्रद्धाजंलि देकर सूक्ष्म रूप से मनाया गया। कीर्तिनगर नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी व सभासदो ने कोविड गाइडलाइन के अनुसार अमर शहीदों के चित्रों पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि गयी। इस मौके पर सभासद विकास दुमागा,अजय रावत, दीपा देवी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजयराम, गोदियाल, रणजीत जाखी, जय सिह कठैत, पंकज, मुकेश लखेडा व अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर आदि मौजूद थे।
वहीं ऑल इंडिया डीएसओ छात्र संगठन द्वारा टिहरी रियासत के क्रांतिकारी कॉमरेड नागेंद्र सकलानी व मोलू भरदारी को पुष्पांजलि देकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कहा कि देश जहां एक तरफ ब्रिटिश हुकूमत से लड़ाई लड़ रहा था वहीं टिहरी की जनता ब्रिटिश व टिहरी राजशाही के क्रूर शासन से लड़ाई लड़ रही थी। इनकी शहादत के ऊपर से ही सैकड़ों वर्षों के क्रूर राजशाही सिंहासन की नींव हिल उठी, और इनके पार्थिव शरीर की यात्रा कीर्ति नगर से टिहरी राज्य की ओर पदयात्रा निकाली गई। इस यात्रा में जगह-जगह लोग जुड़ते गए और यह भीड़ देखकर राजसैनिकों ने हथियार डाल दिए। राजा को महल छोड़कर भागना पड़ा तब जाकर टिहरी आजाद हो पाया।
पुष्पांजलि कार्यक्रम में कॉमरेड मुकेश सेमवाल ने टिहरी रियासत के खिलाफ शहीदों के संघर्ष के बारे में बताया। इस मौके पर शिक्षक जब्बार हुसैन, डीएसओ छात्र संगठन के साथियों ने जन गीत गाकर शहीदों को याद किया। इसमें कुलदीप रमोला, संदीप कुमार, संतोष सिंह, भानु प्रकाश, मोनिका चौहान, रंजना आदि उपस्थित थे।