शाम ढलते ही क्षेत्र में गुलदारों की चहल-कदमी से ग्रामीण भयभीत
टिहरी। गजा तहसील क्षेत्र के लोगों को गुलदार की दहशत से छुटकारा नहीं मिल रहा है। 14 फरवरी को क्षेत्र के पसर गांव में गुलदार ने एक व्यक्ति को मार डाला था जिसके बाद आदमखोर गुलदार को ढेर कर दिया गया। इसके बाद भी शाम ढलते ही क्षेत्र में गुलदारों की चहल-कदमी से ग्रामीण भयभीत हैं। आस-पास गांव की महिलाएं जहां जंगल घास के लिए नहीं जा पा रही हैं। वहीं लोग पशुओं को भी जंगल नहीं भेज पा रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन भेजकर गुलदारों से निजात दिलाने की मांग की।