```
उत्तराखंड

आरूषि निशंक ने बीएसएफ के जवानों को बांधे रक्षा सूत्र

देहरादून। रक्षाबंधन का त्योहार गुरुवार को प्रदेशभर में मनाया गया। इस साल राखी के त्योहार पर लोग भद्रा के साये को लेकर अस्पष्ट थे। ऐसे में ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि इस साल भद्रा का साया पाताल लोक में है। इसलिए पृथ्वी पर होने वाले शुभ कार्यों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। दरअसल, रक्षाबंधन पर भद्रा के साये में भाई की कलाई पर राखी बांधना अशुभ समझा जाता है।
गुरुवार को प्रदेश के सितारों और नेताओं से लेकर आम लोगों ने धूमधाम से रक्षाबंधन मनाया। सुप्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना, फिल्म निर्माता और अभिनेत्री आरुषि निशंक ने डोईवाला में बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) के जवानों को रक्षा सूत्र बांधा। उन्होंने कहा कि जवान देश की सुरक्षा के लिए इस पावन त्योहार पर भी अपनी हनों के पास नहीं जा पाते है। घरों से दूर रहते देश की सुरक्षातंत्र का हिस्सा, चाहे वह आर्मी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी के जवान हों या फिर पुलिस के, इस राखी के मौके पर किसी की भी कलाई सूनी नहीं होनी चाहिए। अभिनेत्री आरुषि निशंक ने कहा कि सेना के कठिन जीवन से वो बहुत अच्छे से परिचित है क्योंकि उनकी छोटी बहन भी सेना में है। आरुषि का नया म्यूज़िक वीडियो आ रहा है जिसे शूट करते हुए उन्होंने सेना के जीवन की कठिन परिस्थितियों को महसूस किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *