देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में सटीक निशाने साधकर मुकेश, अमित और विनोद ने बाजी मारी। क्लब सदस्यों ने उत्साह के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
शनिवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से मनोज कंडवाल स्मृति शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना एवं स्व. मनोज कंडवाल की धर्म पत्नी दिपीका कंडवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य अतिथि धस्माना ने टारगेट पर निशाना साधा। धस्माना ने कहा कि प्रेस क्लब ने अपने सदस्यों की प्रतिभाओं को निहारने के लिए वर्ष भर का खेल कैलेंडर तैयार किया है, वह सराहनीय है। पत्रकारों की भागदौड़ भरी जिंदगी में खेल का विशेष महत्व है, इससे शारीरिक और मानसिक थकान खत्म होती है। क्लब को उन्होंने हरसंभव सहयोग की बात कही। प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेन्द्र अंथवाल ने कहा कि प्रेस क्लब में सदस्यों के लिए पूरे वर्ष खेल व अन्य गतिविधियां चलती रहेंगी। पत्रकारों व उनके परिजनों के लिए छह मार्च को स्वास्थ्य शिविर और होली के उपलक्ष्य पर 13 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन होगा। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेड़ी ने स्वर्गीय कंडवाल के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब महामंत्री ओपी बेंजवाल ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मुकेश राजपुत 73 अंक, द्वितीय स्थान पर अमित कुमार शर्मा 71 अंक और तृतीय स्थान पर विनोद पोखरियाल 69 अंक रहे।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में मनोज कंडवाल स्मृति शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित
Recent Comments
Hello world!
on