```
उत्तराखंड

एसयूडी लाइफ ने वकरंगी के साथ किया गठबंधन

देहरादून। भारत में पब्लिक सेक्टर के दो अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एवं दाई-इची लाइफ जापान के बीच संयुक्त उपक्रम, स्टार यूनियन दाई-इची लाइफ इंश्योरेंस (एसयूडी लाईफ) ने वित्तीय समावेशन और सामाजिक समावेशन लाने के लिए काम कर रही फिनटेक कंपनी, वकरंगी के साथ गठबंधन किया है। इस गठबंधन के तहत संगठन का विस्तार भारत में अंतिम छोर तक करते हुए इसके केंद्रों के नेटवर्क द्वारा बीमा सेवाएं प्रदान की जाएंगी। एसयूडी लाईफ 13 वर्ष पुरानी एवं भारत की सबसे तेजी से विकसित होती हुई जीवन बीमा कंपनियों में से एक है। इसने अपने 6 सालों के कार्य में ब्रेक ईवन लाकर पहली बार लाभ दर्ज किया है, और यह क्लेम सेटलमेंट ट्रैक-रिकॉर्ड में 96 प्रतिशत रिटेल और 98 प्रतिशत ग्रुप क्रेडिट लाईफ क्लेम के साथ शीर्ष पच्चीस प्रतिशत में है। इसके पास भारत में 152 ऑफिसेज के साथ 17,000 प्वाईंट्स ऑफ सेल का मजबूत सामूहिक नेटवर्क है, जो वकरंगी के साथ जुड़े 1.3 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को सेवाएं देता है।
इस समय वकरंगी के पास भारत में 33 राज्यों और केंद्रशासित प्रांतों के 56 जिलों और 5430 पोस्टल कोड्स में 19,230 केंद्र हैं, जिनमें से ज्यादातर टियर 5और टियर 6 शहरों में फैले हैं। इस नए गठबंधन से एसयूडी लाईफ को अपने मजबूत एवं अद्वितीय प्रोडक्ट पोर्टफोलियो द्वारा बैंकिंग सेवाओं से वंचित और कमी वाले इलाकों में पर्याप्त व लचीले उत्पाद प्रस्तुत कर सेवाएं देने में मदद मिलेगी तथा ग्राहकों को गारंटीड मैच्योरिटी बेनेफिट, टैक्स बेनेफिट, लोन सुविधा, लाईफ कवर एवं गारंटीड आय जैसे लाभ मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *