```
उत्तराखंड

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आॅडिट स्टडी को हुई बैठक

रूद्रपुर। डीएमईओ नीति आयोग एन्थोनी सिरिक की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अन्तर्गत खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आॅडिट स्टडी हेतु बैठक आहूत की गयी।
उक्त बैठक में डीएमईओ, नीति आयोग, भारत सरकार के अधिकारियों द्वारा शिक्षा विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा फाॅर्टिफाईड राईस के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या द्वारा अवगत कराया गया कि एम0डी0एम0 कार्यक्रम के अन्तर्गत फार्टिफाईड राईस का वितरण माह नवम्बर, 2021 में किया गया एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि वर्तमान में जनपद में आंगनबाड़ी केन्द्रों में फार्टिफाईड राईस का वितरण प्रारम्भ नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *