यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एथिकल हैकिंग लैब का शुभारंभ
देहरादून। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने आज हैदराबाद में साइबर सिक्योरिटी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीसीओई) में एथिकल हैकिंग लैब का उद्घाटन किया. इस अनूठी पहल का उद्देश्य संभावित साइबर खतरों से बचने के लिए बैंक की सूचना प्रणाली, डिजिटल आस्ति, चैनल आदि की सुरक्षा हेतु साइबर रक्षा तंत्र का निर्माण करना है। एथिकल हैकिंग लैब का उद्घाटन कार्यकारी निदेशकों, नितेश रंजन, रजनीश कर्नाटक और निधु सक्सेना की उपस्थिति में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ ए मणिमेखलै द्वारा किया गया।
इस आयोजन पर अपने उद्बोधन में, सुश्री ए मणिमेखलै ने कहा, “यूनियन बैंक बड़े पैमाने पर डिजिटल उत्पादों को अपना रहा है. बैंक द्वारा लाई गयी विभिन्न नई पहलों के माध्यम से डिजिटल सुविधा बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. आईटी आस्तियां तेज़ी से इंटरनेट के संपर्क में आ रही हैं. इसे ध्यान में रखते हुए, हमारे बैंक ने साइबर पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए एथिकल हैकिंग लैब की स्थापना की है. अपनी साइबर सुरक्षा यात्रा को आगे बढ़ाते हुए डिजिटल बैंकिंग अनुभव को सुरक्षित बनाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। नई तकनीकों को लागू करने के लिए हैदराबाद में यूनियन बैंक साइबर सिक्योरिटी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीसीओई), बैंक की सुरक्षा स्थिति को मजबूत करने और साइबर रक्षा उद्योगों, सरकारी निकायों आदि के साथ सहयोग करने के लिए कई साइबर सुरक्षा केंद्र स्थापित करने की प्रक्रिया में है।