देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को वाराणसी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की । उन्होंने नड्डा से चुनावी फीडबैक पर चर्चा की। विधानसभा चुनाव 2022 से से पहले धामी भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से मिल रहे हैं। ऐसे में राजनैतिक गलियारों में कयासबाजी का दौर भी शुरू हो गया है।
मतदान के बाद विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 10 मार्च को मतगणना से पहले वह दिल्ली पार्टी हाईकमान के पास गए थे। यह उनका दूसरा दिल्ली दौरा है। इससे पहले सीएम 17 फरवरी को दिल्ली गए थे। जहां उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात की थी। इससे पहले सीएम खुद भी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत समेत कई नेताओं से मिल चुके हैं। अभी हाल में पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात भी सियासी गलियारों में चर्चा में रही है। सूत्रों के अनुसार मतदान के बाद पार्टी के कई प्रत्याशियों द्वारा लगाए गए भितरघात के आरोपों की वजह से भाजपा नेतृत्व काफी असहज है। भाजपा 10 मार्च के बाद राजनीतिक हालातों पर पर अपनी पकड़ रखने के लिए शीर्ष नेता लगातार परस्पर मंथन कर रहे हैं।
सीएम धामी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात
Recent Comments
Hello world!
on