देहरादून। शनिवार को माननीय विधायक श्रीमती सविता कपूर जी के द्वारा उत्तराखण्ड के लोकपर्व हरेला के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों में पौधा तथा वृक्षारोपण किया गया माननीय विधायक ने हरेला के उपलक्ष्य में 40 सीमाद्वार की केदार पार्क यमुना कॉलोनी के अटल पार्क प्रेम नगर सनातन धर्म मंदिर विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया और 100 से अधिक वृक्ष लगाए। श्रीमती सविता कपूर ने कहा कि हरेला उत्तराखंड का लोक पर्व है हरेला का मतलब है हरियाली. उत्तराखंड में गर्मियों के बाद जब सावन शुरू होता है, तब चारों तरफ हरियाली नजर आने लगती है, उसी वक्त हरेला पर्व मुख्य रूप से मनाया जाता है. यह पर्व खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक है, जिसे उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। हम सब मिलकर अपने चारों और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का प्रयास कर रहे है और अगले एक महीने तक पूरी विधानसभा में वृक्षारोपण किया जाएगा। इस अवसर पर विजेंद्र थपलियाल बबलू बंसल संतोष कोटियाल शेखर नौटियाल सुमित पांडे सोनू बाबू राम रजनी देवी अभिषेक शर्मा महेंद्र कौर कुकरेजा संजय सिंघल विनोद रावत राकेश शर्मा अतुल बिष्ट आदि कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण में भाग लिया।