Tuesday, May 7, 2024
Home उत्तराखंड डीएम ने गुलरभोज बौर जलाशय पहुंचकर जल क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण...

डीएम ने गुलरभोज बौर जलाशय पहुंचकर जल क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया

गदरपुर/गुलरभोज। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत गुलरभोज बौर जलाशय पहंुचकर जल क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी। उन्होने कैनो व क्याक का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों से कहा कि मन लगाकर अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त कर जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। उन्होने कहा कि आगामी दिनों में नेशनल जल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा इसके लिये अभी से पुरी तैयारियां की जा रही है जिससे कि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि खिलाड़ियों को पीने के लिये स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय बनाते हुये प्रशिक्षण दिवस में खिलाड़ियों का प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण कराये। उन्होने कहा कि खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता का भोजन दिया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने बौर जलाशय में नौकायन भी किया। उन्होने कहा कि पर्यटकों को और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिये भी क्षेत्र में कार्य किये जा रहे है। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों व पर्यटकों के रूकने के लिये बनाये गये गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि लाईट, पंखा, शौचालय को अति शीघ्र मरम्मत कराकर सुचारू कराये। उन्होने कहा कि गेस्ट हाउस व उसके आस पास निरन्तर साफ-सफाई कराते रहे।
उत्तराखण्ड ओलम्पिक एसोसिऐशन के सचिव डीके सिंह ने कहा कि पर्यटन को बढ़ाने के लिये बहुत बड़ा योगदान जल क्रीड़ा का हो सकता है। इसके लिये शीघ्र राष्ट्रीय स्तर की जल क्रीड़ा प्रतियोगिता करायी जायेगी। उन्होने कहा कि इससे पूर्व भी तीन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताये करायी गयी है। इस बार बौर जलाशय में देश का सबसे बड़ा टूनामेंट जो नेशनल कैनो स्प्रींट महिला व पुरूष सिनियर वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी जिसमे यही पर ही राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का चयन भी किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

यात्रा के साथ नौकायन का भी लुत्फ उठा पाएंगे श्रद्धालु

उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा के साथ श्रद्धालु इस वर्ष तीर्थयात्री मनेरी में नौकायन का लुत्फ उठा पाएंगे। जिला साहसिक खेल प्रबंधन समिति की ओर से...

भाऊवाला में सुंदरवन बस्ती में लगी आग, 54 झुग्गी झोपड़ियां जलकर खाक

देहरादून। सेलाकुई थाना क्षेत्र के भाऊवाला स्थित सुंदरवन बस्ती में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने 54 झुग्गी झोपड़ियों को अपनी...

जिलाधिकारी खुद पहुंचे जंगल की आग बुझाने

पौड़ी। मुख्यालय स्थित टेका मार्ग पर आग लगने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. आशीष सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा आग...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

यात्रा के साथ नौकायन का भी लुत्फ उठा पाएंगे श्रद्धालु

उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा के साथ श्रद्धालु इस वर्ष तीर्थयात्री मनेरी में नौकायन का लुत्फ उठा पाएंगे। जिला साहसिक खेल प्रबंधन समिति की ओर से...

भाऊवाला में सुंदरवन बस्ती में लगी आग, 54 झुग्गी झोपड़ियां जलकर खाक

देहरादून। सेलाकुई थाना क्षेत्र के भाऊवाला स्थित सुंदरवन बस्ती में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने 54 झुग्गी झोपड़ियों को अपनी...

जिलाधिकारी खुद पहुंचे जंगल की आग बुझाने

पौड़ी। मुख्यालय स्थित टेका मार्ग पर आग लगने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. आशीष सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा आग...

दून अस्पताल में भर्ती इस्कॉन के चेयरमैन गोस्वामी महाराज का निधन

देहरादून। इस्कॉन के सबसे वरिष्ठ संन्यासियों में से एक और इस्कॉन इंडिया की गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का सुबह देहरादून...

Recent Comments