उत्तरकाशी। जनपद मुख्यालय के मातली क्षेत्र में ऑलवेदर रोड निर्माण के बीच डंपिंग जोन की आड़ में काश्तकारों की 20 एकड़ भूमि और सिंचाई गूल मलबे की भेंट चढ़ गई है। सड़क के मलबे से खेतों और सिंचाई नहरें क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय ग्रामीण परेशान हैं। इस संबंध में क्षेत्र के काश्तकारों ने डीएम मयूर दीक्षित से मुलाकात कर समस्या के समाधान की मांग की है।
जिला मुख्यालय में डीएम को पत्र सौंपते हुए ग्रामीण काश्तकारों ने कहा कि संबंधित ठेकेदार ने ग्रामीणों को धोखे में रखते हुए डंपिंग जोन के लिए सरकार से अनुमति ली है और लगातार मलबा डाला जा रहा है। इससे उनके खेतों और गूलों को नुकसान पहुंच रहा है। भविष्य में बरसात के समय खेतों के नष्ट होने की संभावना है। इसके साथ ही फसलें नष्ट हो रही है। इस दौरान ग्रामीण वाचस्पति नौटियाल, प्रवीण, रामकृष्ण नौटियाल आदि ने जिलाधिकारी से संबंधित ठेकेदार की डंपिंग जोन के परमिट को निरस्त करते हुए सिंचाई नहरों के पुनिनर्माण और नष्ट फसलों का मुआवजा देने की मांग रखी। इनका कहना है कि जब से यहां डंपिंग जोन बना तब से हरी भरी भूमि बंजर हो रही है। मौके पर शिवानंद, अंबिका प्रसाद, सुंदरलाल आदि भी मौजूद रहे।
मलबे की भेंट चढ़ी काश्तकारों की 20 एकड़ जमीन
Recent Comments
Hello world!
on