डाक मतदाताओं की सूची उपलब्ध न कराने पर कांग्रेस ने सीईओ को सौंपा ज्ञापन
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन की जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस महासचिव संगठन एवं वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपे एक ज्ञापन में कंाग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2022 की प्रक्रिया सम्पन्न होने के उपरान्त कंाग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के कंाग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों से सम्पर्क साधने पर ज्ञात हुआ कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों को डाक मतदाताओं (सर्विस मतदाता, सेवारत सैन्य मतदाता, निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मियों, दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं अशक्तजनों) की मतदाता सूचियां उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। कंाग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों को सभी प्रकार की अंतिम प्रकाशित मतदाता सूचियां आवश्यक रूप से उपलब्ध कराना निर्वाचन आयोग का दायित्व है, ऐसा न करना न केवल निर्वाचन के नियमों के विरूद्ध है अपितु अत्यंत गम्भीर मामला है तथा इससे निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता पर भी प्रश्न चिन्ह लगता है।