प्रदेश में 243 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, एक की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 243 नए मरीज मिले, एक संक्रमित की मौत हुई। 783 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए, जिससे अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या महज 1528 रह गई है। कोरोना केसों में कमी के साथ ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ले रहा है। हालांकि, अलर्ट जारी किया है कि कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो।