ऑटो रिक्शा एवं अन्य वाहनों पर चेतावनी एवं जनजागरूकता पोस्टर चस्पा किए
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में कोरोना संक्रमण से बचाव की दृष्टिगत आम जनमानस को जनजागरूक किए जाने हेतु जिला प्रशासन देहरादून एवं स्मार्ट सिटी लि0 द्वारा जनहित में जारी चेतावनी एवं जन जागरूकता पोस्टर को शहर में विभिन्न स्थानों, शासकीय कार्यालयों, विभिन्न प्रतिष्ठानों, सार्वजनिक स्थानों बाजारों एवं वाहनों में चस्पा किए गए है। इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद में संचालित ऑटो रिक्शा एवं अन्य सार्वजनिक वाहनों पर चेतावनी एवं जनजागरूकता पोस्टर चस्पा किए गए हैं।