Thursday, May 9, 2024
Home ब्लॉग चुनावी वेला में कोरोना का खेला

चुनावी वेला में कोरोना का खेला

सहीराम

नए साल पर बधाइयां और शुभकामनाएं देने का रिवाज है, सो आपको भी बधाई और बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हालांकि कुछ लोग इसी बात पर नाराज हो सकते हैं कि यह नया साल तो विदेशी परंपरा का है। बहरहाल, इस बात पर तो खुश नहीं हुआ जा सकता कि नए साल के साथ कोरोना का नया वेरियंट फ्री मिला है। हालांकि, हमारे यहां ऐसा कहने वालों की कोई कमी नहीं कि लोग तो मुफ्त का बुखार भी नहीं छोड़ते। हो सकता है यह शॉपिंग के शौकीनों और छूट के आदियों के लिए सच भी हो। लेकिन यह कोरोना चुनाव के समय ही क्यों आता है जी? पिछले वर्ष जब बंगाल वगैरह का चुनाव था, तब आया और अब जब पंजाब और यूपी के चुनाव सामने हैं तो यह फिर आ गया। जाहिर है यह चुनावों के वक्त मिलने वाली मुफ्त शराब या मुर्गे के लिए तो आया नहीं होगा। यह मुफ्त की साड़ी और बिंदी के लिए भी नहीं आया होगा। यह अखबारों में रोज छप रहे इस या उस राज्य के विकास की जानकारी लेने भी नहीं आया होगा, क्योंकि आखिर तो लोगों को भी अपने यहां के विकास की जानकारी इन्हीं विज्ञापनों से मिलती है। वरना हकीकत में विकास कहां देखने को मिलता है।

तब फिर इसे क्या लगता है कि चुनाव के वक्त बड़ी-बड़ी रैलियां होंगी तो ज्यादा शिकार मिलेंगे। लेकिन इसे यह समझ लेना चाहिए कि भैया तुम्हारे नए-नए रूप बदलने से तो चुनाव रुकने वाले हैं नहीं। न ही नेता रैलियां करना छोड़ेंगे। ज्यादा से ज्यादा क्या होगा- गंगा में लाशें तैरेंगी या फिर उसकी रेती में दबी हुई मिलेंगी। श्मशानों में लाइन लगेगी। सॉरी कब्रिस्तानों का नाम लेना भी जरूरी है, वरना यही विवाद हो जाएगा। ज्यादा से ज्यादा क्या होगा कि लोग ऑक्सीजन के लिए तड़पेंगे। तो भैया लोगों को तो तड़पना ही है। वे रोजगार के लिए तड़पते हैं। वे रोटी के लिए तड़पते हैं। तो इलाज के लिए भी तड़प लेंगे। वे तड़पेंगे, सिर्फ इसलिए तो नेता वोट बटोरना बंद नहीं कर देंगे न। हां, थोड़ी-बहुत तोहमत सहनी पड़ेगी तो चलता है यार। थोड़े दिन में लोग भूल जाते हैं। न पिछला चुनाव याद रहता है, न उसके वादे याद रहते हैं। इसलिए पक्का यकीन है जी कि यह कोरोना चुनाव के वक्त इसीलिए रूप बदल कर आता है कि नेता लोग अपनी आदतों से तो बाज आएंगे नहीं, बड़ी-बड़ी रैलियां जरूर करेंगे और इसलिए उसे खूब शिकार मिलेंगे। ऐसे में नया साल नेताओं को भी शुभ रहेगा कि उन्हें वोट मिलेंगे, गद्दी मिलेगी और कोरोना के नए वेरियंट को मिलेंगे नए-नए शिकार।

रही जनता तो उसे एक बार फिर से विकास के नए वादे मिलेंगे। तो उनका हाल कुछ-कुछ उन सिद्धांतों या उसूलों जैसा ही है, जिनके बारे में फिल्मों में कुछ ऐसे डायलॉग होते हैं-तुम्हारे उसूलों को गूंद कर दो वक्त की रोटी भी नहीं बनायी जा सकती।

RELATED ARTICLES

कमाल ख़ान के नहीं होने का अर्थ

मैं पूछता हूँ तुझसे , बोल माँ वसुंधरे , तू अनमोल रत्न लीलती है किसलिए ? राजेश बादल कमाल ख़ान अब नहीं है। भरोसा नहीं होता। दुनिया...

देशप्रेमी की चेतावनी है कि गूगल मैप इस्तेमाल न करें

शमीम शर्मा आज मेरे ज़हन में उस नौजवान की छवि उभर रही है जो सडक़ किनारे नक्शे और कैलेंडरों के बंडल लिये बैठा रहा करता।...

डब्ल्यूएचओ की चेतावनी को गंभीरता से लें

लक्ष्मीकांता चावला भारत सरकार और विश्व के सभी देश विश्व स्वास्थ्य संगठन की सिफारिशों, सलाह और उसके द्वारा दी गई चेतावनी को बहुत गंभीरता से...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

मंत्री जोशी ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा के चुनाव कार्यालय में चुनाव के दृष्टिगत आगामी प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा के संबंध...

ड्रोन डेस्टिनेशन और इफको ने ड्रोन-स्प्रे सेवा परियोजना को निष्पादित करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए

देहरादून। ड्रोन डेस्टिनेशन भारत की अग्रणी ड्रोन-ए-ए-सर्विस प्रदाता और सबसे बड़ी डीजीसीए प्रमाणित ड्रोन पायलट प्रशिक्षण कंपनी ने 30 लाख एकड़ तक क्षेत्र में...

ह्यूमन्स फॉर ह्यूमैनिटी ने आईटीबीपी देहरादून में मासिक धर्म स्वच्छता पर कार्यशाला आयोजित की

देहरादून। ह्यूमन्स फॉर ह्यूमैनिटी ने आईटीबीपी कर्मियों की पत्नियों के लिए आईटीबीपी देहरादून में मासिक धर्म स्वच्छता पर एक कार्यशाला का आयोजन किया, जहां...

राज्यपाल ने रेडक्रॉस से जुड़े लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर रेडक्रॉस से जुड़े सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएँ...

Recent Comments