Monday, April 29, 2024
Home बिज़नेस खाद्य तेल के आयात में खर्च हुए 1.17 लाख करोड़ रुपए

खाद्य तेल के आयात में खर्च हुए 1.17 लाख करोड़ रुपए

नई दिल्ली। भारत के खाद्य तेल आयात के सालाना आंकड़े आ गए हैं। अक्टूबर में समाप्त हुए विपणन वर्ष 2020-21 के दौरान देश का खाद्य तेल आयात लगभग 131.3 लाख टन पर स्थिर बना रहा। वहीं, मूल्य के संदर्भ में खाद्यतेलों का आयात 63 प्रतिशत बढ़कर 1.17 लाख करोड़ रुपए हो गया। वनस्पति तेल का विपणन वर्ष, जिसमें खाद्य तेल और अखाद्य तेल शामिल हैं, नवंबर से अक्टूबर तक चलता है। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) ने एक बयान में कहा, ”तेल वर्ष 2020-21 के दौरान वनस्पति तेलों का आयात 135.31 लाख टन (एक करोड़ 35.3 लाख टन) दर्ज किया गया है, जबकि वर्ष 2019-20 के दौरान यह 135.25 लाख टन था।ÓÓ इसमें कहा गया है कि वनस्पति तेलों का आयात पिछले छह साल में दूसरी बार सबसे कम है।

आंकड़ों के अनुसार, खाद्य तेल का आयात वर्ष 2020-21 में पिछले वर्ष के 131.75 लाख टन से घटकर 131.31 लाख टन रह गया, जबकि अखाद्य तेल का आयात 3,49,172 टन से बढ़कर 399,822 टन हो गया। एसईए ने कहा कि मूल्य के संदर्भ में, खाद्य तेल का आयात वर्ष 2021-21 में 1,17,000 करोड़ रुपए का हुआ जो वर्ष 2019-20 में 71,625 करोड़ रुपए का हुआ था। एसोसिएशन ने कहा कि भारत सरकार द्वारा पिछले कुछ महीनों में खाद्य तेलों पर आयात शुल्क में लगातार बदलाव ने भी आयात के तौर तरीकों को बिगाड़ दिया है। वर्ष 2019-20 के दौरान 4.21 लाख टन की तुलना में 2020-21 में रिफाइंड तेल का आयात मामूली बढ़कर 6.86 लाख टन हो गया, जबकि कच्चे तेल का आयात 127.54 लाख टन की तुलना में मामूली घटकर 124.45 लाख टन रह गया।

इन देशों से होता है आयात : इंडोनेशिया और मलेशिया भारत को आरबीडी पामोलिन और कच्चे पाम तेल के प्रमुख आपूर्तिकर्ता हैं। कच्चा सोयाबीन तेल मुख्य रूप से अर्जेंटीना और ब्राजील से आयात किया जाता है जबकि कच्चा सूरजमुखी तेल मुख्य रूप से यूक्रेन, रूस और अर्जेंटीना से आयात किया जाता है। एक नवंबर को विभिन्न बंदरगाहों पर खाद्य तेलों का स्टॉक 5,65,000 टन और पाइपलाइन स्टॉक 11,40,000 टन होने का अनुमान है, जो कुल मिलाकर 17,05,000 टन है। एक अक्टूबर तक स्टॉक 20.05 लाख टन से घट गया है।

RELATED ARTICLES

रिटायर अफसरों का जमा पैसा बैंक का बना सिरदर्द,देखे यह रिपोर्ट   

बैंक में पड़ी रकम किसी के लिए भी खजाने से कम नहीं है लेकिन भारत सरकार के पास करोड़ों रुपये ऐसे जमा हैं, जो उसके...

जनवरी के पहले सप्ताह में निर्यात 33 फीसदी बढ़ा

नयी दिल्ली।नये वर्ष की शुरूआत के पहले सात दिनों एक से सात जनवरी तक देश का निर्यात 33 प्रतिशत बढक़र 7.63 अरब डॉलर पर...

दिल्ली मेट्रो के खिलाफ कोर्ट पहुंची अनिल अंबानी की कंपनी, 4600 करोड़ रुपए का है मामला

नई दिल्ली। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सहायक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड (डीएएमईपीएल) ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। डीएएमईपीएल...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन के स्टेट हेड ने राज्यपाल से की भेंट

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में शनिवार को इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन लिमिटेड के स्टेट हेड हेमंत राठौर एवं अन्य...

यूसर्क निदेशक ने राज्यपाल से की भेंट, वार्षिक रिपोर्ट सौंपी

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में शनिवार को उत्तराखण्ड विज्ञान, शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) की निदेशक प्रो. अनिता...

भगवान खाटू श्याम और शनिदेव महाराज की मूर्ति की स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री जोशी

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून हर्रावाला स्थित शिव मन्दिर में भगवान खाटू श्याम और शनिदेव महाराज की मूर्ति की स्थापना एवं भंडारे...

किसानों को सशक्त बनाना है किक्की का उद्देश्य

देहरादून। कम्यूनिटी इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केआईसीसीआई) कंपनी अधिनियम-2013 की धारा 8 के तहत पंजीकृत एक गैर-लाभकारी संगठन है। किसान बनेगा उद्योगपति...

Recent Comments