नयी दिल्ली।नये वर्ष की शुरूआत के पहले सात दिनों एक से सात जनवरी तक देश का निर्यात 33 प्रतिशत बढक़र 7.63 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।
केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज एक ट्विट में माध्यम से यह जानकारी देते हुये कहा कि पिछले वर्ष के पहले सप्ताह में 5.73 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था जो अब बढक़र 7.63 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि निर्यात में तेजी का रूख बना हुआ है।
वैश्विक स्तर पर भारतीय उत्पादों की मांग बनी हुयी है।
उन्होंने कहा कि विनिर्माताओं और निर्यातकों ने पिछले महीने में कोरोना के बावजूद बेहतर प्रदर्शन किया है।