Friday, May 3, 2024
Home उत्तराखंड विपक्षी दल के नेताओं के उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रवर्तन...

विपक्षी दल के नेताओं के उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रवर्तन निदेशालय पर किया धरना-प्रदर्शन

देहरादून। कांग्रेस पार्टी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर केन्द्रीय ऐजेंसियों के माध्यम से विपक्षी दल के नेताओं के उत्पीडन का आरोप लगाते हुए आज पूरे देश में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालयों के सम्मुख विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया कि इसी कार्यक्रम के तहत आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में देहरादून स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय के बाहर उत्तराखण्ड के कांग्रेसजनों द्वारा विशाल धरना-प्रदर्शन किया आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 136 साल से इस देश के हर व्यक्ति की आवाज है। हम उस गांधी के वंशज हैं, जिन्होंने निहत्थे रहकर देश की जनता की ताकत के बल पर तानाशाही ताकत को, अंग्रेज की ताकत को हिंदुस्तान छोड़कर भाग जाने को विवश कर दिया था। हम उस पंडित नेहरु की वैचारिक सोच हैं जिन्होंने देश की आजादी के आंदोलन में 10 साल कारावास में बिताए और राष्ट्र निर्माण का संकल्प पूरा करके दिखाया। हम उस सरदार पटेल के उत्तराधिकारी हैं, जिन्होंने आजाद भारत को पंडित नेहरु जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक सूत्र में पिरोया। हम उस मौलाना अबुल कलाम आजाद और डॉ. राजेंद्र प्रसाद की सोच हैं, जिन्होंने जिन्ना के विभाजनकारी एजेंडे को सिरे से खारिज कर दिया। हम उन ‘माफीवीरों’ के अनुयायी नहीं, जो आज सत्ता के सिहांसन पर बैठे हैं, जो कारागार पर, कारागार की दीवारों पर अंग्रेजों से माफीनामा लिखकर आए थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से लडने की बजाय इसके खिलाफ बोलने वालों के साथ लड रही है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए विपक्षी दल के नेताओं के खिलाफ राजनैति षडयंत्र के तहत फर्जी मुकदमें दर्ज कर केन्द्र सरकार के अधीनस्थ ऐजेंसियों के माध्यम से उत्पीड़न करना चाहती है जिसका कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सडक से लेकर सदन तक डटकर विरोध करना है तथा जनता को मोदी सरकार की सच्चाई बतानी है।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के इशारे पर कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के खिलाफ ईडी के माध्यम से उत्पीडनात्मक कार्रवाई की जा रही है जिसे कांग्रेस कार्यकर्ता कतई बर्दास्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं। मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से जनता का ध्यान हटाने के लिए केन्द्रीय ऐजेंसियों का सहारा लेकर विपक्षी दल के शीर्ष नेताओं को झूठे आरोपों में उलझा रही है। आज मंहगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। देश का नौजवान और किसान अपने अधिकारों की लडाई लड रहा है। राहुल गांधी जी का इन्हीं दबे कुचले वर्ग की आवाज उठाने के लिए केन्द्रीय ऐजेंसियों के माध्यम से उत्पीडन किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

डीपीएसजी कप कराटे प्रतियोगिता में अल्टस स्कूल ने किया शानदार प्रदर्शन

विकासनगर। द अल्टस इंटरनैशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने डीपीएसजी कराटे में शानदार प्रदर्शन कर 5 स्वर्ण और 2 कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम...

सेपियंस विद्यालय में एनसीसी भर्ती प्रक्रिया का आयोजन

विकासनगर। सेपियंस स्कूल विकासनगर में कक्षा 8 और 9 के छात्रों का एनसीसी की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया। जिसमें...

यूकेडी एवं व्यापारी नेता की कार में युवक ने लगायी आग

हरिद्वार। यूकेडी एवं व्यापारी नेता सुमित अरोड़ा की घर के सामने खड़ी कार में एक युवक ने आग लगा दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

डीपीएसजी कप कराटे प्रतियोगिता में अल्टस स्कूल ने किया शानदार प्रदर्शन

विकासनगर। द अल्टस इंटरनैशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने डीपीएसजी कराटे में शानदार प्रदर्शन कर 5 स्वर्ण और 2 कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम...

सेपियंस विद्यालय में एनसीसी भर्ती प्रक्रिया का आयोजन

विकासनगर। सेपियंस स्कूल विकासनगर में कक्षा 8 और 9 के छात्रों का एनसीसी की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया। जिसमें...

यूकेडी एवं व्यापारी नेता की कार में युवक ने लगायी आग

हरिद्वार। यूकेडी एवं व्यापारी नेता सुमित अरोड़ा की घर के सामने खड़ी कार में एक युवक ने आग लगा दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे...

डीपीएसजी कप कराटे चैंपियनशिप में शिवालिक एकेडमी के खिलाड़ियों ने मारी बाजी

विकासनगर। डीपीएसजी कप कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2024 में शिवालिक एकेडमी के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। डीपीएसजी स्कूल...

Recent Comments