Thursday, May 2, 2024
Home उत्तराखंड पौड़ी बस हादसे में मृतकों की संख्या 33 तक पहुंची, 19 घायल

पौड़ी बस हादसे में मृतकों की संख्या 33 तक पहुंची, 19 घायल

पौड़ी। बीरोंखाल के सिमड़ी में हुए बस हादसे में मृतकों की संख्या 33 तक पहुंच गई। इनमें से वाहन चालक समेत 31 लोगों के शव खाई से निकाले गए जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। इनमें से 23 की शिनाख्त कर ली गई है। 19 लोग अभी भी घायल हैं। मंगलवार देर शाम हुए हादसे के बाद धुमाकोट, रिखणीखाल की पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ के जवान राहत और बचाव कार्य में जुट गए थे। बुधवार देर शाम तक चले राहत व बचाव कार्य के दौरान 21 घायलों को निकाल लिया गया। इनमें में दो घायलों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि घटनास्थल से 31 शव बरामद किए गए हैं।
धुमाकोट के थानाध्यक्ष दीपक तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। बताया कि बुधवार देर शाम रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया है। बृहस्पतिवार को अंतिम सर्च अभियान घटनास्थल के आसपास पूर्वी नयार नदी के तट तक चलाया जाएगा। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी प्रथम दृष्टया हादसे का कारण ओवरलोडिंग मान रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिमड़ी में दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश दिए। इस मौके पर लैंसडौन विधायक दिलीप रावत और अधिकारियों ने उन्हें राहत और बचाव कार्य की जानकारी दी। वहां से मुख्यमंत्री कोटद्वार पहुंचे जहां बेस अस्पताल में घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
मृतकों में संगीत (32) पुत्र भूरे सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर लालढांग (हरिद्वार), लखपति (35) पुत्र केदारनाथ निवासी ग्राम गोदरा, पौखाल यमकेश्वर, रमेश (55) पुत्र मल्खूनाथ निवासी पयलढांगी ताछला यमकेश्वर, अनीश (50) पुत्र सुक्के निवासी मंडावली जिला बिजनौर यूपी, सतीश (30) पुत्र चंद्रप्रकाश निवासी गाजीवाली श्यामपुर हरिद्वार, अभ्यांश (4) पुत्र सतीश निवासी गाजीवाली श्यामपुर हरिद्वार, सुरेंद्र (58) पुत्र बिट्टू निवासी लालढांग, मुकेश नाथ (40) पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम रसूलपुर लालढांग (हरिद्वार), अशोक कुमार (41) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी कलालघाटी, धनवीर (32) पुत्र भारत भूषण निवासी दुगड्डा, इस्तियाक (35) पुत्र मुस्ताक निवासी मंडावली जिला बिजनौर, अमन (22) पुत्र बृजमोहन निवासी पयलढांग ताच्छला अमोला यमकेश्वर, अनिल (28) पुत्र चंद्रप्रकाश निवासी गजेवाली, श्यामपुर हरिद्वार, सुमनलाल (58) पुत्र सोहनलाल निवासी पयलढांगी, ताच्छला अमोला, यमकेश्वर। विशाल (25) पुत्र बाबू निवासी जालपुर बिजनौर। दिव्यांशी (07) पुत्री गुलाब सिंह निवासी विकासनगर देहरादून, सैन सिंह (45) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी कलालघाटी कोटद्वार, सोनी (24) पत्नी धनवीर निवासी दुगड्डा, सोहनलाल (52) पुत्र कल्याणनाथ निवासी ताछला यमकेश्वर, गुड़िया (30) पत्नी दीपक निवासी कोटद्वार, दिनेश गुसाईं, वाहन चालक (45) पुत्र त्रिलोक निवासी टांड्यूधार गडरी चैबट्टाखाल, वर्षा (20) पत्नी सतीश नाथ निवासी श्यामपुर हरिद्वार, संदीप (34) पुत्र रमेश निवासी डाडामंडी द्वारीखाल शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

डीपीएसजी कप कराटे प्रतियोगिता में अल्टस स्कूल ने किया शानदार प्रदर्शन

विकासनगर। द अल्टस इंटरनैशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने डीपीएसजी कराटे में शानदार प्रदर्शन कर 5 स्वर्ण और 2 कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम...

सेपियंस विद्यालय में एनसीसी भर्ती प्रक्रिया का आयोजन

विकासनगर। सेपियंस स्कूल विकासनगर में कक्षा 8 और 9 के छात्रों का एनसीसी की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया। जिसमें...

यूकेडी एवं व्यापारी नेता की कार में युवक ने लगायी आग

हरिद्वार। यूकेडी एवं व्यापारी नेता सुमित अरोड़ा की घर के सामने खड़ी कार में एक युवक ने आग लगा दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

डीपीएसजी कप कराटे प्रतियोगिता में अल्टस स्कूल ने किया शानदार प्रदर्शन

विकासनगर। द अल्टस इंटरनैशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने डीपीएसजी कराटे में शानदार प्रदर्शन कर 5 स्वर्ण और 2 कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम...

सेपियंस विद्यालय में एनसीसी भर्ती प्रक्रिया का आयोजन

विकासनगर। सेपियंस स्कूल विकासनगर में कक्षा 8 और 9 के छात्रों का एनसीसी की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया। जिसमें...

यूकेडी एवं व्यापारी नेता की कार में युवक ने लगायी आग

हरिद्वार। यूकेडी एवं व्यापारी नेता सुमित अरोड़ा की घर के सामने खड़ी कार में एक युवक ने आग लगा दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे...

डीपीएसजी कप कराटे चैंपियनशिप में शिवालिक एकेडमी के खिलाड़ियों ने मारी बाजी

विकासनगर। डीपीएसजी कप कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2024 में शिवालिक एकेडमी के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। डीपीएसजी स्कूल...

Recent Comments