अक्षय कुमार और इमरान हाशमी ने नई फिल्म सेल्फी का किया ऐलान
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी ड्राइविंग लाइसेंस की हिन्दी रीमेक को लेकर दर्शकों की जुबां पर हैं। हाल में ऐसी खबरें आई थीं कि इस फिल्म की हिन्दी रीमेक का शीर्षक सेल्फी होगा। अब मेकर्स ने इस खबर पर अपनी मुहर लगा दी है। मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी करते हुए दिलचस्प अंदाज में फिल्म की घोषणा की है। फिल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं।
अक्षय ने ट्विटर पर फिल्म का टीजर शेयर किया है। इसमें अक्षय का मस्तमौला अंदाज सामने आया है। वह पियानो बजाते हुए नजर आए हैं। काले लिबाज में ठुमका लगाते अक्षय क्या खूब जंच रहे हैं। इसमें दिखाया गया है कि कैसे कुछ फैंस उनके साथ सेल्फी लेने की बात कहते हैं। अक्षय ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, पेश है सेल्फी। एक ऐसा सफर जो आपको भरपूर मनोरंजन, हंसी और भावनाओं की ओर ले जाएगा। जल्द शुरू होगी शूटिंग।
फिल्म के दूसरे अहम कलाकार इमरान ने भी टीजर शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, अक्षय के साथ ड्राइविंग सीट साझा करके बेहद विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। अपना पोज दें क्योंकि सेल्फी जल्द ही आपके पास आ रही है। अक्षय और इमरान को पर्दे पर एक साथ देखना काफी रोचक होगा। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस फिल्म का निर्माण कर रही है। साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म को प्रोड्यूस करने में सहयोग करेंगे।
ड्राइविंग लाइसेंस एक मलायलम फिल्म है, जिसमें पृथ्वीराज ने लीड रोल निभाया था। सूत्र ने बताया था, फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की अवधारणा एक पुलिस वाले और एक सुपरस्टार के इर्दगिर्द घूमती है। इसमें एक पुलिस वाला उस सुपरस्टार का बहुत बड़ा प्रशंसक होता है। संघर्ष तब बढ़ जाता है, जब सुपरस्टार पुलिस वाले के साथ दुर्व्यवहार करता है। वह उसे और उसके परिवार वालों को एक सेल्फी देने से मना कर देता है।
ड्राइविंग लाइसेंस 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। ऑरिजनल फिल्म में पृथ्वीराज ने एक फिल्म सुपरस्टार की भूमिका निभाई, जबकि सूरज वेंजारामूडु ने एक मोटर इंस्पेक्टर का किरदार अदा किया था। एक गलतफहमी की वजह से दोनों एक-दूसरे के साथ भिड़ जाते हैं और दोनों एक-दूसरे के जीवन को तबाह करने की कोशिश करते हैं। अक्षय पृथ्वीराज द्वारा निभाई गई भूमिका में दिखेंगे। वहीं, इमरान सूरज की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
अक्षय फिल्म पृथ्वीराज में मुख्य भूमिका में हैं। उन्हें फिल्म राम सेतु में जैकलीन फर्नांडिस व नुसरत भरूचा के साथ देखा जाएगा। वह बच्चन पांडे और रक्षाबंधन में भी दिखने वाले हैं। फिल्म ओह माय गॉड 2 भी अक्षय के खाते से जुड़ी है। इमरान गंगूबाई काठियावाड़ी में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगी। इमरान फादर्स डे में भी दिखेंगे। इसका निर्देशन शांतनु बागची करने वाली हैं।