Thursday, September 19, 2024
Home मनोरंजन नो एंट्री के सीक्वल में नहीं हुई डेजी शाह की एंट्री

नो एंट्री के सीक्वल में नहीं हुई डेजी शाह की एंट्री

सलमान खान पिछले कुछ समय से नो एंट्री के सीक्वल को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल में खबर आई थी कि इस फिल्म में सलमान के साथ डेजी शाह को कास्ट कर लिया गया है। अब डेजी के प्रशंसकों के लिए दिल तोडऩे वाली खबर आई है। ऐसी चर्चा है कि अभी तक इस फिल्म के लिए डेजी का नाम फाइनल नहीं हुआ है। मेकर्स इस महीने फिल्म के लिए कास्टिंग की प्रक्रिया शुरू करने वाले हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, नो एंट्री के सीक्वल के लिए डेजी के नाम पर मुहर नहीं लगी है। एक सूत्र ने बताया, फिल्म नो एंट्री 2 के तीन प्रमुख किरदार सलमान, अनिल कपूर और फरदीन खान के नाम पर मुहर लग गई है। हालांकि, बाकी कलाकारों का फैसला समय आने पर किया जाएगा। हाल में ऐसी चर्चा थी कि सलमान के कहने पर डेजी की कास्टिंग फिल्म के लिए हुई थी।

सूत्र ने आगे बताया कि नो एंट्री 2 में दस अभिनेत्रियां अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगी। सलमान, अनिल और फरदीन की तिकड़ी ट्रिपल रोल की भूमिका में दिखेगी। इन तीनों अभिनेताओं के हर एक कैरेक्टर के लिए अभिनेत्रियों की कास्टिंग की जाएगी। कहा जा रहा है कि ऑरिजनल फिल्म की अभिनेत्री बिपाशा बसु की तर्ज पर दसवीं अभिनेत्री को प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा। इस रोल के लिए किसी ए-लिस्ट अभिनेत्री को अप्रोच किया जाएगा।

रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चार अभिनेत्रियों का नाम फाइनल हो चुका है, जिनमें डेजी भी शामिल हैं। ऐसी खबरें थीं कि नौ अभिनेत्रियों में बिपाशा, सेलिना जेटली और लारा दत्ता (पुरानी स्टारकास्ट) फाइनल हो चुकी हैं। डेजी की कास्टिंग पर सूत्र ने बताया था कि सलमान ने उनसे वादा किया था कि वह उनकी आने वालीं फिल्मों में उन्हें कास्ट जरूर करेंगे।

डेजी ने 2011 में अभिनय की शुरुआत साउथ सिनेमा से की थी। 2003 में आई तेरे नाम में डेजी सलमान के एक गाने लगन लगी में बतौर बैकग्राउंड डांसर दिखी थीं। उनके करियर में अहम मोड़ 2014 में आया, जब वह सलमान के साथ जय हो मेंं मुख्य भूमिका में दिखी थीं। 2014 में जय हो में उन्होंने सलमान की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था। 2018 में आई रेस 3 में उन्होंने सलमान की सौतेली बहन की भूमिका निभाई थी।

फिल्म नो इंट्री एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 79.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बोनी कपूर ने इस फिल्म का निर्माण किया था, जबकि फिल्म का निर्देशन अनीस ने किया था। फिल्म में फरदीन ने अपने कॉमिक अभिनय से सभी को प्रभावित किया था। वहीं, फिल्म में सलमान ने लव गुरु का किरदार निभाया था, जिसकी सलाह मानने पर अनिल और फरदीन मुसीबत में फंस जाते हैं।

फरदीन काफी समय बाद नो एंट्री के सीच्ल से बॉलीवुड में वापसी करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में भूमिका को लेकर फरदीन ने अपना वजन कम किया है। उन्हें आखिरी बार 2010 में रिलीज हुई फिल्म दूल्हा मिल गया में देखा गया था।

RELATED ARTICLES

फिल्म कुत्ते में करप्ट पुलिस कॉन्स्टेबल का किरदार निभाएंगी तब्बू

बॉलीवुड में सभी का दिल अपनी अदाओं से जीतने वाली अदाकारा तब्बू को आप सभी जल्द ही एक नयी फिल्म में देखने वाले हैं।...

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी ने नई फिल्म सेल्फी का किया ऐलान

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी ड्राइविंग लाइसेंस की हिन्दी रीमेक को लेकर दर्शकों की जुबां पर हैं। हाल में ऐसी खबरें आई थीं कि...

पुरस्कार जीतने के बारे में सोचकर फिल्में साइन नहीं करती हूं-वाणी कपूर

शमशेरा में नजर आने वाली अभिनेत्री वाणी कपूर का कहना है कि वह कभी भी यह सोचकर फिल्में नहीं चुनती हैं कि वह उनके...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

श्राद्ध पक्ष शुरू होते ही बदरीनाथ स्थित ब्रह्म कपाल में पितृ श्राद्ध हेतु पहुंचे श्रद्धालु

चमोली। मंगलवार को श्राद्ध पक्ष शुरू होते ही श्री बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ गयी है वही अलकनंदा नदी के तट पर...

माणा गांव के वेद व्यास मंदिर में मृतक व्यक्तियों की मूर्ति लगाने का विरोध करने जा रहे भैरव संगठन के लोगों को पुलिस ने...

चमोली। देश के प्रथम गांव माणा के वेद व्यास मंदिर में मरे हुए व्यक्तियों की मूर्ति लगाने का विरोध करने जा रहे भैरव संगठन...

मां चण्डिका रामलीला कमेटी की हुई बैठक

चमोली। माँ चण्डिका रामलीला कमेटी की एक आम बैठक सिमली (कर्णप्रयाग) में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष संजय डिमरी द्वारा...

चमोली पुलिस ने दिखाई मानवता, सड़क अवरुद्ध होने पर फंसे यात्रियों को पहुँचाया अस्पताल

चमोली। चटवापीपल के पास सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं। जिसमें कुछ ऐसे भी थे जो बीमार स्थिति में...

Recent Comments