-पुलिस परिजनों ने कहा- सरकार जल्द जीओ जारी नहीं करती है तो उग्र होगी लड़ाई
देहरादून। सरकार की घोषणा के बाद भी उत्तराखंड पुलिस के सिपाहियों के 4600 ग्रेड-पे का आदेश जारी नहीं होने पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। देहरादून में सोमवार को पुलिस कर्मचारियों के परिजन फिर से सड़कों पर उतर आए। बड़ी संख्या में एकत्र हुई महिलाओं ने पहले गांधी पार्क गेट पर धरना दिया। फिर राजपुर रोड की तरफ कूच शुरू कर दिया। बताया जा रहा है परिजन सीएम आवास जाना चाहते हैं। इस दौरान पुलिसकर्मियों के परिजनों ने चाहे जो मजबूरी हो मांग हमारी पूरी हो, एसी-हीटर छोड़ दो 4600 गेड पे पर जोर दो.. के नारे लगाए।
बता दें कि ग्रेड पे की मांग को लेकर 2001 बैच के सिपाहियों के परिजन पहले भी दो बार सड़क पर उतर चुके हैं। लंबे आंदोलन के बाद 21 अक्तूबर को पुलिस स्मृति दिवस पर दून में रेसकोर्स स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने ग्रेड पे का एलान किया था। इसका लाभ वर्ष 2001 बैच के 1500 सिपाहियों को मिलना है। ग्रेड पे में बढ़ोत्तरी से सरकार के खजाने पर इस साल 4.6 करोड़ रुपये और अगले साल से 15 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा था कि वर्ष 2001 बैच के सिपाहियों की सेवा के 20 साल अक्टूबर में पूरे हो गए हैं। ऐसे में इन पुलिसकर्मियों का ग्रेड पे अक्टूबर से ही 4600 कर दिया जाएगा। वहीं, 2001 के बाद के बैच के सिपाहियों के ग्रेड पे पर निर्णय के लिए अलग से समिति बनाई गई है। इसका अब तक आदेश जारी नहीं होने से पुलिसकर्मियों के परिजन आक्रोशित हैं।