पौड़ी। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग चुकी है लेकिन अभी तक प्रमुख राजनैतिक दल कांग्रेस व भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की है। दोनों प्रमुख दलों के दावेदारों ने टिकट पाने के लिए इन दिनों दिल्ली व देहरादून में डेरा डाला हुआ है।
वहीं दावेदारों के समर्थक सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार कर रहे है। आचार संहिता लगने के बाद से ही कांग्रेस व भाजपा के सभी दावेदारों ने टिकट पाने के लिए देहरादून व दिल्ली में डेरा डाला हुआ है। अभी तक भाजपा व कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए है।
प्रत्याशी घोषित न करने के चलते सभी दावेदार इन दिनों देहरादून व दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। वहीं, दावेदारों के समर्थक सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए हैं। दावेदारों के समर्थक सोशल मीडिया में अपने अपने दावेदारों का टिकट पक्का बताते हुए जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं।