फूड स्टीमर एक बेहतरीन किचन अप्लाइंस है, जिसकी मदद से व्यंजनों को भाप में पकाना आसान हो जाता है। हालांकि, जब बात फूड स्टीमर की सफाई की आती है तो कई लोग इसे साधारण बर्तनों की तरह साफ कर लेते हैं, लेकिन ऐसा करने से फूड स्टीमर खराब हो सकता है। अगर आपके पास भी फूड स्टीमर है तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि फूड स्टीमर को कैसे साफ करना चाहिए।
पहले फूड स्टीमर को करें खाली
अगर आपने फूड स्टीमर में सब्जियों या फिर किसी तरह के व्यंजन को बनाया है तो इन चीजों को सबसे पहले स्टीमर से निकालकर एक प्लेट में डालें। इसके बाद फूड स्टीमर के नीचे वाले हिस्से में मौजूद पानी को भी सिंक में फेंक दें। अगर आपका फूड स्टीमर इलेक्ट्रिक है तो उसकी सफाई करने से पहले उसे पावर सोर्स से अनप्लग करें और स्टीमर को पूरी तरह से ठंडा होने दें।
साबुन के गर्म पानी का करें इस्तेमाल
फूड स्टीमर की सफाई करने के लिए आप साबुन के गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पहले फूड स्टीमर की सभी बास्केट को निकालें और इसे साबुन के गर्म पानी की मदद से साफ करें। अगर फूड स्टीमर के किसी हिस्से पर काफी चिकनाहट जम गई है तो उसे साफ करने से पहले दस मिनट के लिए साबुन के गर्म पानी में भिगोकर रखें। इसके बाद उसे स्पंज से हल्के हाथों से रगडक़र साफ करें।
टूथपिक और माइक्रोफाइबर कपड़ा आएगा काम
अगर फूड स्टीमर की छेद वाली बास्केट में खाना फंसा हुआ है तो उसे निकालने के लिए आप टूथपिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, फूड स्टीमर के बाहरी और बाकी हिस्सों को साफ करने के लिए आप माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पहले एक माइक्रोफाइबर कपड़े पर थोड़ा डिशवॉश लिक्विड लगाएं, फिर इससे पूरे फूड स्टीमर को साफ करें। अंत में एक अलग माइक्रोफाइबर से फूड स्टीमर को पोंछे।
महत्वपूर्ण टिप्स
इन टिप्स का भी रखें ध्यान
फूड स्टीमर को चलते पानी के नीचे रखकर कभी साफ न करें क्योंकि इससे इसके हीटिंग एलिमेंट को नुकसान पहुंच सकता है। वहीं, जब आप फूड स्टीमर में कुछ भी पकाएं तो इसके तुरंत बाद इसे साफ कर दें क्योंकि अगर आप देर करेंगे तो इसमें स्टीम की गई सामग्री के बचे हुए अवशेष सूख जाएंगे, फिर फूड स्टीमर को साफ करने में दिक्कत आएगी। समय-समय पर फूड स्टीमर की बाहरी सफाई पर भी ध्यान दें।