रायवाला। राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज के अंतर्गत हाथियों के आपसी संघर्ष में एक नर हाथी की मौत हो गई। विभागीय टीम ने मृत हाथी का पंचनामा भरकर शव दफना दिया है। गुरुवार सुबह गश्त के दौरान गूलर पड़ाव बीट के सुसवा कंपाटमेंट तीन व चार के बीच में वनकर्मियों को संदिग्ध हालत में नर हाथी का शव मिला। छानबीन करने पर लगभग एक किमी के दायरे में खून ही खून बिखरा हुआ था। बताया गया कि हाथियों के बीच आपसी संघर्ष हुआ है, उसी के कारण खून फैला पड़ा है।
सूचना पाकर विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में हाथी की मौत की वजह हाथियों के बीच आपसी संघर्ष होना बताया। पार्क निदेशक अखिलेश तिवारी ने बताया कि मृत हाथी की उम्र करीब 50 वर्ष थी। दूसरे घायल हाथी की कांसरो और मोतीचूर रेंज में तलाश के लिए कॉम्बिंग की जा रही है। बीट कर्मचारियों ने बताया कि सुबह 4 बजे हाथियों के चिंघाड़ने की आवाजें आई थी। इस मौके पर डॉ. राकेश नौटियाल और डॉ. अमित ध्यानी ने पंचनामे की कार्यवाही पूरी की। उन्होंने बताया कि दोनों दांत निकालकर स्टोर में जमा किये जायेंगे।
हाथियों के आपसी संघर्ष में नर हाथी की मौत
Recent Comments
Hello world!
on