ऋषिकेश। तहसील अधिकारियों और कर्मियों के चुनाव ड्यूटी में व्यस्तता के चलते पिछले कई दिनों से जनहित से जुड़े कार्य प्रभावित रहे। लेकिन गुरुवार से तहसील में कामकाज सुचारु हो गया है। लंबित पड़े 15 आय प्रमाण पत्र और 10 उत्तरजीवी प्रमाण पत्र आवेदकों को जारी किए। इस दौरान आवश्यक प्रमाणपत्रों के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट केंद्र पर आवेदकों की भीड़ रही।
गुरुवार को तहसील अधिकारियों और कर्मचारियों के काम पर लौटने से तहसील में रौनक लौट आयी। एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के कक्ष खुले। एसडीएम और तहसीलदार कोर्ट खुली, जहां पेशकार भूमि और अन्य वादों से लंबित फाइलों को अपडेट करने में मशगूल रहे। कार्य पटरी पर लौटने का सबसे अधिक असर तहसील के ई-डिस्ट्रिक्ट केंद्र पर नजर आया। यहां आय, जाति, उत्तरजीवी, अस्थायी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदकों की भीड़ रही। भीड़ में वह लोग भी थे जो आवश्यक प्रमाणपत्रों के लिए पिछले कई दिनों से तहसील के चक्कर काट रहे थे। उन्हें राहत मिली। 15 आय प्रमाण पत्र और 10 उत्तरजीवी प्रमाण पत्र जारी किए गए। 20 से ज्यादा लोगों ने आवश्यक प्रमाणपत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया। कंप्यूटरीकृत खतौनी कक्ष में कामकाज सामान्य रहा। भूमि की फर्द जारी होने से लोगों को राहत मिली। तहसीलदार डा. अमृता शर्मा ने बताया कि चुनाव से प्रभावित कार्य गुरुवार से सुचारू हो गए हैं।
तहसील में कामकाज सुचारु हुआ
Recent Comments
Hello world!
on