देहरादून। नई दिल्ली में आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की। इस दौरान मेंजोशी ने 2 दिसंबर को रुड़की में होने वाले शहीद सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सांसद बलूनी से 144 करोड़ की लागत से बनने वाली मसूरी पेयजल पंम्पिग योजना के शिलान्यास में शामिल होने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यह योजना मसूरी की तीस हजार से अधिक की जनसंख्या के लिए वरदान साबित होगी और आने वाले 20-25 वर्षों तक मसूरी को पेयजल का संकट नहीं होगा।
गणेश जोशी ने बताया कि इस योजना का भूमि पूजन हो चुका है और जल्द ही सांसद अनिल बलूनी योजना का शिलान्यास करेंगे।कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज गुरुवार को नई दिल्ली में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से भेंट की।इस दौरान जोशी ने 2 दिसंबर को रुड़की में होने वाले शहीद सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया।