अमेरिका में तेजी से बढ़े ओमिक्रॉन के मामले
वाशिंगटन। अमेरिका में कोविड-19 के नए साप्ताहिक मामलों में 73 प्रतिशत से अधिक मामले इस वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के हैं। सीडीसी के डेटा में बताया गया कि 11 दिसंबर को ओमिकॉन मामलों का प्रतिशत 12.6 था और 18 दिसंबर को सप्ताह के अंत इसका प्रतिशत 73.2 हो गया। इससे पहले चार दिसंबर को समाप्त सप्ताह में संक्रमण के सभी मामलों में ओमिक्रॉन केवल 0.7 प्रतिशत के लिए जिम्मेदार था।
अमेरिका में ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है और और अब तक 48 राज्यों में दस्तक दे चुका है। अमेरिका में ओमिक्रॉन का पहला मामला एक दिसंबर को आया था।