```
राष्ट्रीय

1971 युद्ध के 50वें विजय दिवस पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्वर्णिम विजय दिवस के अवसर पर 1971 के युद्ध के दौरान भारत के सशस्त्र बलों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 50वें विजय दिवस पर, मैं मुक्तिजोद्धाओं, वीरांगनाओं और भारतीय सशस्त्र बलों के वीरों द्वारा महान वीरता और बलिदान को याद करता हूं। यह दिन 1971 के युद्ध में भारत की जीत और बांग्लादेश की मुक्ति के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर स्वर्णिम विजय मशाल के श्रद्धांजलि समारोह में हिस्सा लेंगे। 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्ष 2021 को स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी 1971 के युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 1971 का युद्ध भारत के सैन्य इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। हमें अपने सशस्त्र बलों और उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। उन्होंने 1971 के ऐतिहासिक युद्ध की तस्वीरें भी साझा कीं। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, भारतीय सैनिकों के अद्भुत साहस व पराक्रम के प्रतीक ‘विजय दिवस’ की स्वर्ण जयंती पर वीर सैनिकों को नमन करता हूँ। 1971 में आज ही के दिन भारतीय सेना ने दुश्मनों पर विजय कर मानवीय मूल्यों के संरक्षण की परंपरा के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ा था। सभी को विजय दिवस की शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *