Friday, April 26, 2024
Home उत्तराखंड प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने ली स्वास्थ्य विभाग की...

प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक

– एनएचएम की धीमी प्रगति पर स्वास्थ्य अधिकारियों को फटकार

नई टिहरी। प्रदेश के उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। कोरोना की तीसरी संभावित लहर के दृष्टिगत स्वास्थ्य मंत्री ने जनपद के ढाई लाख बच्चों के लिए सभी आवश्यक दवा और उपचार की तैयारियों प्राथमिकता से पूरी करने के निर्देश दिए। एनएचएम में कार्यों की धीमी गति पर स्वास्थ्य मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को फटकार लगाई। जिला सभागार में हुई बैठक में मंत्री ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर तैनात चिकित्सकों के लिए आवास की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए मंत्री ने स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व उपकेंद्रों के सुदृढ़ीकरण के लिए आरडब्लूडी विभाग से आगणन तैयार करवाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य कर्मियों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने का कार्य कर रही है। जिससे स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर होंगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चालू वित्तीय वर्ष में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए आवंटित धनराशि के व्यय 38 प्रतिशत प्रगति पर मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों का आड़े हाथों लिया। व्यय बढ़ाते हुए तीन माह पर धरातलीय प्रगति लाने के निर्देश दिए। सीएमओ को विधानसभावार 5-5 स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने गर्भवती महिलाओं के लिए संचालित टोल फ्री नंबर 102 व जंगली जानवरों के घायलों के लिए जारी टोल फ्री नम्बर 104 का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कहा कि प्रदेश सरकार शूगर की बीमारी से ग्रसित एक लाख मरीजों को मुफ्त इन्सुलिन के टीके और प्रदेशभर में मोतियाबिंद से ग्रसित एक लाख रोगियों का मुफ्त में इलाज करेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 के द्वितीय चरण के टीकाकरण की एक सप्ताह के भीतर शत-प्रतिशत प्रगति लाने को स्वास्थ्य अधिकारियों को आगाह किया। सरकार लैब व एक्सरे टेक्नीशियन की कमी जल्दी दूर करेगी। जिसके लिए स्थानीय स्तर पर युवाओं को प्राथमिकता देते हुए उपनल के माध्यम से नियुक्तियां की जाएगी। सीएमओ डॉ. संजय जैन ने बताया कि जनपद के विकासखंड चंबा में कोविड वैक्सीन की पहली डोज शत प्रतिशत लोगों को लगाई जा चुकी है। जनपद में 96 प्रतिशत लोगों को कोरोनावायरस की पहली डोज व 66.5 प्रतिशत को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। कोरोना वायरस की तीसरी संभावित लहर के दृष्टिगत जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में बच्चों के लिए 10-10 ऑक्सीजन युक्त बैड भी तैयार कर लिए गए है। बैठक में विधायक टिहरी डॉ. धन सिंह नेगी, विधायक प्रतापनगर विजय सिंह पवार, सीडीओ नमामि बंसल, एडीएम रामजी शरण शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री बेबी असवाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

निरंकारी मिशन ने किया मानव एकता दिवस एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

हरिद्वार। निरंकार प्रभु ने हमें जो मानव जीवन दिया है। इसका प्रत्येक पल मानवता के प्रति समर्पित हो सके। परोपकार का ऐसा सुंदर भाव...

गायत्री मंत्र की महिमा अपरंपार है: स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती

हरिद्वार। श्रीगीता विज्ञान आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज ने कहा है कि गायत्री मंत्र की महिमा अपरंपार है। गायत्री मंत्र का...

कांग्रेस के घोषणा पत्र में बहुसंख्यकवाद का कोई जिक्र नहीं-मदन कौशिक घोषणा पत्र में स्पष्टता नहीं

हरिद्वार। नगर विधायक मदन कौशिक ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

निरंकारी मिशन ने किया मानव एकता दिवस एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

हरिद्वार। निरंकार प्रभु ने हमें जो मानव जीवन दिया है। इसका प्रत्येक पल मानवता के प्रति समर्पित हो सके। परोपकार का ऐसा सुंदर भाव...

गायत्री मंत्र की महिमा अपरंपार है: स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती

हरिद्वार। श्रीगीता विज्ञान आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज ने कहा है कि गायत्री मंत्र की महिमा अपरंपार है। गायत्री मंत्र का...

कांग्रेस के घोषणा पत्र में बहुसंख्यकवाद का कोई जिक्र नहीं-मदन कौशिक घोषणा पत्र में स्पष्टता नहीं

हरिद्वार। नगर विधायक मदन कौशिक ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर...

खगोलीय घटनाओं तारामंडल और अंतरिक्ष विज्ञान के रहस्यों से रोमांचित हुए छात्र

विकासनगर। सेलाकुई स्थित शिवालिक एकेडमी में प्ले ग्रुप से बारहवीं तक के विद्यार्थियांे के लिए तारामंडल अंतरिक्ष विज्ञान शो का आयोजन किया गया, जो...

Recent Comments