अल्मोड़ा। प्रसार भारती ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत टेलेंट हंट कार्यक्रम कराया। इसके तहत आकाशवाणी के केंद्र स्थानीय विद्यालयों में जाकर युवाओं के बीच प्रतियोगिता आयोजित कर उनका चयन कर रहे हैं। अल्मोड़ा आकाशवाणी ने भी इसके तहत एसएसजे विवि के अल्मोड़ा परिसर में इसका आयोजन किया है। 27 दिसंबर से चली यह प्रक्रिया संपन्न हो गई है। समापन अवसर पर तीन प्रतिभागियों को इसके लिए चुना गया है। जोकि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्थानीय इन्पुट के साथ एक कार्यक्रम तैयार करेंगे जोकि 30 जनवरी को उत्तराखंड व उप्र से आकाशवाणी के सभी केंद्रों से प्रसारित किया जाएगा।
परिसर की अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. इला साह के निर्देशन में हुए आयोजन में 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें से चयनित 12 प्रतिभागियों ने अंतिम दौर पर अपनी प्रस्तुति दी। इसके बाद तीन का चयन हुआ है। प्रो. साह ने इस मौके पर आकाशवाणी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रेडियो संचार का सबसे पुराना और विश्वसनीय माध्यम रहा है। इस मौके पर मौजूद आकाशवाणी अल्मोड़ा के निदेशक प्रतुल जोशी ने कहा कि आज भी आकाशवाणी आम लोगों की आवाज बनी है। उन्होंने कहा कि लाखों स्रोताओं का संपर्क इसके महत्व को कायम रखे हुए है। समापन कार्यक्रम में परिसर के अधिष्ठाता प्रशासन प्रो.पीएस बिष्ट,संकायाध्यक्ष कला प्रो. पुष्पा अवस्थी, आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिशासी संजय जोशी, परिसर के पत्रकारिता एवं जनसंचार के शिक्षक डॉ. ललित जोशी, डॉ. कुसुमलता आर्या, डॉ.पुष्पा वर्मा, योगेश मैनाली, आशीष पंत, हिमानी दुर्गापाल, इंद्रमोहन पंत आदि मौजूद रहे।