चमोली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे में उनकी सुरक्षा में हुई चूक से नाराज भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर के मुख्य तिराहे पर पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान नाराज कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भी नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट ने कहा कि पंजाब सरकार की लापरवाही से प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई है। इस मौके पर बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट, नवल भट्ट, गजेंद्र रावत, विनोद कनवासी, विक्रम बर्तवाल, भागीरथी कुंजवाल, दीपक भट्ट, संजय कुमार अमित, आयुष हटवाल आदि मौजूद थे।