विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है उत्तराखंड: संधू
नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्य सचिव (सीएस) सुखबीर सिंह संधू ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार है। चुनाव के लिहाज से अति संवेदनशील क्षेत्रों में व्यवस्था की जा रही है। कहा कि पूर्व में की गई घोषणाओं पर लगातार काम किया जा रहा है। आचार संहिता के दौरान भी कार्य जारी रहेंगे। बुधवार को नैनीताल पहुंचे मुख्य सचिव संधू ने एटीआई में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया। कहा कि प्रदेश में व्यवस्थाओं की बेहतरी के लिए प्रत्येक अधिकारी तैयार रहे। इस बीच पत्रकारों से वार्ता में सीएस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हल्द्वानी रैली के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों से कई जानकारियां लीं। साथ ही नैनीताल के अति संवेदनशील क्षेत्र बलियानाला को लेकर भी वह परेशान दिखे। कहा जल्द ही क्षेत्र का निरीक्षण कर उसके ट्रीटमेंट को लेकर अन्य कार्य योजनाएं शुरू की जाएंगी।
कोविड की रोकथाम को लेकर भी सरकार संवेदनशील है। नियंत्रण को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीते दिनों इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसमें चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर मंथन किया गया।