मुंबई। वैश्विक बाजार से मिले सकारात्मक संकेतोंं के साथ ही घरेलू स्तर पर कारोबार के अंतिम समय में आईटी , टेक, एनर्जी, धातु और सीडी समूहों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार चार दिनों की गिरावट से उबरने में सफल रहा और सेंसेक्स 113 अंक तथा निफ्टी 27 अंकों की बढ़त हासिल कर सका।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 113.11 अंकों की बढ़त के साथ 57901.14 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 27 अंकों की तेजी के साथ 17248.40 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों में जहां अंतिम समय में लिवाली हुयी वहीं छोटी और मझौली कंपनियों पर बिकवाली का दबाव रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.70 प्रतिशत टूटकर 25150.46 अंक पर और स्मॉलकैप 0.65 प्रतिशत की गिरावट लेकर 29055.74 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल समूहों में से आईटी 1.25 प्रतिशत, एनर्जी 1.03 प्रतिशत, टेक 0.96 प्रतिशत, सीडी 0.46 प्रतिशत और तेल एवं गैस 0.23 प्रतिशत की बढ़त में रहा। इस दौरान गिरावट में रहने वालों में पावर 1.11 प्रतिशत के साथ सबसे अििध्धक नुकसान उठाने वाला समूह रहा।
बीएसई में कुल 3453 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1858लाल निशान में और 1496 हरे निशान में रही जबकि 99 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर चौतरफा लिवाली का जोर दिखा। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.08 प्रतिशत, जर्मनी का डेक्स 1.70 प्रतिशत, जापान का निक्केई 2.13 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.23 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.25प्रतिशत शामिल है।