फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर काफी समय से अपने अफेयर को लेकर चर्चाओं का हिस्सा बने हुए हैं. वहीं यह कपल बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल में शामिल हैं. आप सभी जानते ही होंगे दोनों साथ में समय बिताना पसंद करते हैं और अब इस कपल ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया है. जी हाँ, सामने आने वाली रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहान और शिबानी इसी साल मार्च के महीने में ग्रैंड वेडिंग करके हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थामने वाले हैं. एक मशहूर वेबसाइट से बातचीत में इस कपल से जुड़े सूत्र ने बताया है कि फरहान और शिबानी शादी करने जा रहे हैं. सूत्र का कहना है- फरहान और शिबानी मुंबई में मार्च के महीने में लैविश वेडिंग करने की प्लानिंग कर रहे थे.
हालाँकि कोरोना के बढ़ते खतरे और कई बॉलीवुड सेलेब्स को कोरोना की चपेट में आता देखकर उन्होंने अपनी शादी को इंटीमेट रखने का फैसला किया है. इसी के साथ सूत्र ने बताया कि फरहान और शिबानी ने अब करीबी रिश्तेदारों और परिवार की मौजूदगी के बीच ही शादी करने का फैसला किया है. इसके अलावा सूत्र ने आगे बताया- फरहान और शिबानी लंबे समय से एक दूसरे के साथ रह रहे हैं और वो कोरोना के बीच अपनी शादी में और देरी नहीं करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने अब इंटीमेट वेडिंग करने का फैसला किया है. दोनों ने वेडिंग वेन्यू के लिए 5 स्टार होटल भी बुक कर लिया है और शादी से जुड़ी ज्यादातर चीजों को दोनों फाइनल कर चुके हैं.
सामने आने वाली रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि शादी में शिबानी और फरहान भी बाकी सेलिब्रिटी कपल की तरह सब्याचासी के डिजाइनर आउटफिट ही पहनेंगे. जी हाँ और दोनों ने शादी के लिए पेस्टल कलर्स के आउटफिट चुने हैं. आप सभी को बता दें कि शिबानी और फरहान 3 साल से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. जी हाँ और शिबानी ने फरहान के नाम का टैटू भी बनवाया है