साहिया। राष्ट्रीय राजमार्ग कोटी-त्यूना गांव से 1 किलोमीटर दूरी पर डाबरी खड़ के लालपुल के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में चार लोग सवार थे।
वाहन चालक अजय ने बताया कि टर्न लेते समय अचानक कार अनियंत्रित हो गई जिसके कारण हादसा हो गया। कार में सवार चारों लोगों को चोटें आई जिन्हें उपचार के लिए 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता लाया गया जिसमें एक महिला को गंभीर चोटें होने के कारण हायर सेंटर उप जिला चिकित्सालय विकासनगर के लिए रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग देहरादून से त्यूणी अपने किसी परिचित की हुई मृत्यु का अफसोस जताने जा रहे थे। वाहन में सवार रविंद्र पुत्र स्व. अमर सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी डुमेट बाढ़ वाला, कल्पना पत्नी नरेंद्र सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी देहरादून, मीनाक्षी पत्नी मोनू उम्र 25 वर्ष निवासी देहरादून, अजय पुत्र पूरन सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी देहरादून आदि लोग सवार थे। जिनको हल्की चोटें आई। कल्पना को अधिक चोट होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया।
कार खाई में गिरने से चार लोग घायल
Recent Comments
Hello world!
on