यूपी में माफिया राज खत्म, अब तो योगी राज – अमित शाह
बुआ-बबुआ की पार्टियां जातिवादी, सिर्फ एक जाति के लिए हुआ काम
गृह मंत्री अमित शाह ने सपा की बताई नई परिभाषा एबीसीडी
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिशन पूर्वांचल को धार देने के लिए सुल्तानपुर के आवास विकास मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जन विश्वास रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। इस दौरान मंच पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, सांसद मेनका संजय गांधी व सुब्रत पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित जिले के जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
आवास विकास के मैदान में विशाल जन विश्वास रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा, बुआ-बबुआ की पार्टियां जातिवादी पार्टियां है. बहन जी आती हैं तो एक जाति का काम करती हैं। अखिलेश आते हैं तो दूसरी जाति का काम करते हैं.। मोदी जी, योगी जी आते हैं तो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास होता है। उन्होंने कहा 2014, 2017 और 2019 में हम जीते हैं 2022 में भी भाजपा जीत का चैका लगाएगी। श्री शाह ने कहा उत्तर प्रदेश के सामने दो विकल्प हैं एक तरफ कांग्रेस-सपा-बसपा तीनों इक_ा होकर आ जाए तब भी हमें कोई परेशानी नहीं है। यह सब तुष्टीकरण करने वाली जातिवादी पार्टियां कभी भी उत्तर प्रदेश का कल्याण व विकास नहीं कर सकती हैं। उन्होंने कहा क्या बुआ-बबुआ के सरकार